पिता बने शाहीन अफरीदी, क्या रखा बेटे का नाम?
India Daily Live
25 Aug 2024
शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया है.
कौन हैं अंशा अफरीदी
अंशा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी हैं. इस तरह शाहिद अफरीदी नाना बने हैं.
टेस्ट खेल रहे शाहीन
शाहीन अफरीदी इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेल रहे हैं, तभी उन्हें यह गुड न्यूज मिली.
ऐसे मनाई खुशी
बेटे के जन्म की खुशी को शाहीन ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया. हसन महमूद को आउट कर वो ऐसे जश्न मनाते दिखे जैसे बेटे को गोद में लिए हों.
2023 में हुई थी शादी
शाहीन-अंशा अफरीदी ने साल 2021 में सगाई की थी, 2 साल के बाद दोनों का फरवरी 2023 में निकाह हुआ था.
क्या रखा बेटे का नाम
शादी के 1 साल बाद इस कपल के यहां नन्हे महमान का आगमन हुआ है, जिसका नाम अली यार रखा गया है.
कौन हैं शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हैं. मौजूदा दौर में वो टीम के पेस अटैक को लीड करते हैं.
2018 में डेब्यू
साल 2018 में डेब्यू करने वाले शाहीन ने बहुत कम समय में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. डेब्यू के बाद से ही वो लगातार खेल रहे हैं.
क्रिकेट करियर कैसा रहा?
टेस्ट- 30 मैचों की 51 पारियों में 115 विकेट लिए हैं. 53 वनडे में 104 शिकार किए हैं. 70 मैचों में 96 विकेट निकाले हैं.