menu-icon
India Daily

IND VS NZ: टीम इंडिया ने घर पर लगाया खास टी20 शतक, पाकिस्तान-बांग्लादेश को पछाड़ कर अपने नाम किया ये महारिकॉर्ड

रतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उतरते ही टीम इंडिया ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
IND VS NZ: टीम इंडिया ने घर पर लगाया खास टी20 शतक, पाकिस्तान-बांग्लादेश को पछाड़ कर अपने नाम किया ये महारिकॉर्ड
Courtesy: X

रायपुर: भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उतरते ही टीम इंडिया ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसे अब तक कोई भी एशियाई देश नहीं छू पाया है.आज का मैच भारत का अपनी सरजमीं पर 100वां T20 इंटरनेशनल T20I मैच है. इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने वाला भारत एशिया का पहला और दुनिया का तीसरा देश बन गया है. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह गौरव का क्षण है कि उनकी टीम ने घरेलू मैदानों पर मैचों का शतक पूरा कर लिया है.

दुनिया में कहां खड़ा है भारत?

घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने की लिस्ट में भारत अब शीर्ष देशों की कतार में शामिल है न्यूज़ीलैंड ने 113, वेस्टइंडीज ने 108 और भारत 100 मैच खेल चुका है.

BCCI का सलाम

इस खास मौके पर BCCI ने भी अपने हैंडल से एक भावुक पोस्ट साझा किया. बोर्ड ने लिखा, एक ऐसा मील का पत्थर जो करोड़ों भारतीयों के जुनून और प्यार को दर्शाता है. अपने घर पर 100 टी20 मैच पूरे करने वाली पहली एशियाई टीम बनने पर टीम इंडिया को बधाई. यह सफर अभी तो बस शुरू हुआ है.

टॉस जीतकर भारत की गेंदबाजी

आज के ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 2026 टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले हो रही इस सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है. रायपुर का स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है और हर कोई इस ऐतिहासिक शतक का गवाह बनना चाहता है.

फैंस का जश्न

वहीं जैसे ही रायपुर के मैदान पर राष्ट्रगान गूँजा, पूरा स्टेडियम 'इंडिया-इंडिया' के नारों से गूंज उठा. हाथ में तिरंगा लिए हजारों प्रशंसक इस ऐतिहासिक शतकका हिस्सा बनने पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और टीम इंडिया को एशिया का किंग बता रहे हैं.