menu-icon
India Daily

शनिवार से शुरू हो रही गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के चलते शनिवार को दिल्ली के मध्य इलाके में कड़े ट्रैफिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं. विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात बंद रहेगा और वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं.

Kanhaiya Kumar Jha
शनिवार से शुरू हो रही गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के तहत राजधानी दिल्ली में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. शनिवार को विजय चौक से इंडिया गेट तक होने वाली परेड रिहर्सल के कारण मध्य दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात नियंत्रित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देखें और संभव हो तो अनावश्यक सफर से बचें.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 10:15 बजे गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू होगी. यह रिहर्सल विजय चौक से कर्तव्य पथ होते हुए इंडिया गेट तक जाएगी. रिहर्सल के दौरान सुरक्षा कारणों से पूरे मार्ग को सील रखा जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था पूरी तरह अस्थायी है, लेकिन रिहर्सल के दौरान सख्ती जरूरी है.

कर्तव्य पथ पर यातायात प्रतिबंध

विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर दोपहर 12:30 बजे तक किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. इसके साथ ही रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड से कर्तव्य पथ की ओर जाने वाला क्रॉस ट्रैफिक भी परेड समाप्त होने तक रोका जाएगा. इससे मध्य दिल्ली में दबाव बढ़ सकता है.

इंडिया गेट रहेगा पूरी तरह सील

रिहर्सल के दौरान इंडिया गेट क्षेत्र को भी सभी प्रकार के ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंध केवल रिहर्सल की अवधि तक सीमित रहेंगे. हालांकि आम लोगों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले घर से निकलें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं. वाहन चालक मदर टेरेसा क्रेसेंट रोड, सिकंदरा रोड, फिरोज़शाह रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग और मोतीलाल नेहरू मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव अपेक्षाकृत कम रहने की संभावना है.

सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सख्ती

गणतंत्र दिवस को देखते हुए राजधानी में एक फरवरी तक ड्रोन, यूएवी, पैरा-ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य हवाई प्लेटफॉर्म उड़ाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को दें, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो.