रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात क्रिकेट का ऐसा तूफान आया कि न्यूजीलैंड की टीम उसमें उड़ गई. भारत ने अपने 100वें घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को बेहद यादगार बनाते हुए कीवी टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने डेवोन कॉनवे और टिम सीफर्ट की आक्रामक शुरुआत के दम पर 208/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. रचिन रवींद्र (44) और कप्तान मिचेल सेंटनर (47*) ने भारतीय गेंदबाजों, खासकर अर्शदीप सिंह पर जमकर प्रहार किए. हालांकि, कुलदीप यादव (2/35) और शिवम दुबे (1/7) ने बीच के ओवरों में विकेट निकालकर न्यूजीलैंड को 220 के पार जाने से रोक दिया. यह न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के इरादे शुरुआत से ही साफ थे. ईशान किशन ने कीवी गेंदबाज़ों की धज्जियाँ उड़ाते हुए महज 32 गेंदों में 76 रन ठोक दिए. ईशान के आउट होने के बाद दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव SKY ने मोर्चा संभाला. सूर्या ने आज रायपुर में 360 डिग्री शॉट्स की प्रदर्शनी लगा दी और मात्र 37 गेंदों में 82 रनों की नाबाद और जबरदस्त पारी खेली. मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने भी सूर्या का बखूबी साथ निभाया और 18 गेंदों में 36 रन बनाकर मैच को समय से बहुत पहले खत्म कर दिया.
2nd T20I. India Won by 7 Wicket(s) https://t.co/8G8p1tq1RC #TeamIndia #INDvNZ #2ndT20I @IDFCfirstbank
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026Also Read
मैच खत्म होने के बाद पूरा स्टेडियम रोशनी से जगमगा उठा. अर्शदीप के महंगे ओवरों के बाद जब न्यूजीलैंड ने 208 रन बनाए थे, तो फैंस थोड़े आशंकित थे. सूर्या और ईशान की बल्लेबाजी ने डर को जश्न में बदल दिया. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई अपनी टीम के 100वें होम मैच की जीत पर झूमता नजर आया.
ईशान किशन ने मात्र 21 गेंदों में अर्धशतक जड़कर इस सीरीज का सबसे तेज पचासा लगाया. वहीं, कप्तान सूर्या ने 24 पारियों के बाद अपना पहला टी20I अर्धशतक जमाकर फॉर्म में वापसी का ऐलान किया. न्यूजीलैंड के जाकरी फाउल्क्स ने अपने 3 ओवरों में 67 रन लुटाकर एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
21-ball fifty for Ishan Kishan 🔥 pic.twitter.com/a78fM3UyBQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 23, 2026
अर्शदीप आज महंगे साबित हुए. वहीं कुलदीप यादव ने 2 विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड की रन गति पर ब्रेक लगाया. सबसे चौंकाने वाला स्पैल शिवम दुबे का रहा, जिन्होंने अपने इकलौते ओवर में सिर्फ 7 रन देकर एक विकेट झटका और न्यूज़ीलैंड को 220 के पार जाने से रोक दिया.
INDIA BEAT NEW ZEALAND IN JUST 15.2 OVERS CHASING 209. 🤯 pic.twitter.com/fPb4iPzZfU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 23, 2026
इस ऐतिहासिक मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. भारत अपने घर में 100 टी20I मैच खेलने वाली पहली एशियाई टीम बनी. साथ ही भारत ने टी20 इतिहास में सबसे तेज़ 200+ रन चेज करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. पाकिस्तान के 16 ओवर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए.
न्यूजीलैंड: 208/6 (20 ओवर)
मिचेल सेंटनर: 47* (27), रचिन रवींद्र: 44 (26)
कुलदीप यादव: 2/35, शिवम दुबे: 1/7
भारत: 209/3 (15.2 ओवर)
सूर्यकुमार यादव: 82* (37), ईशान किशन: 76 (32)
न्यूजीलैंड बॉलिंग: ईश सोढ़ी (1/34), मैट हेनरी (1/41)