menu-icon
India Daily

IPL 2025: आपस में भिड़े पंजाब किंग्स के मालिक! प्रीति जिंटा ने अपने ही साथी पर दर्ज कराया केस

IPL 2025: आईपीएल 2025 के दौरान पंजाब किंग्स के सह मालिक आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रीति जिंटा ने को-ओनर मोहित बर्मन के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Preity Zinta
Courtesy: Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनाई है. बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने अपने सह-निदेशकों मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ की एक अदालत में कानूनी केस दर्ज कराया है. यह विवाद 21 अप्रैल को आयोजित एक असाधारण साधारण सभा (EGM) की वैधता को लेकर है. 

प्रीति जिंटा ने अपनी याचिका में दावा किया है कि 21 अप्रैल को हुई असाधारण साधारण सभा (EGM) को कंपनी अधिनियम, 2013 और अन्य कॉरपोरेट नियमों का पालन किए बिना आयोजित किया गया. प्रीति के अनुसार, उन्होंने 10 अप्रैल को ईमेल के जरिए इस बैठक पर आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया गया. 

पहले भी रहा है शेयर बिक्री का विवाद

यह पहली बार नहीं है जब पंजाब किंग्स के मालिकों के बीच विवाद सामने आया है. इससे पहले अगस्त 2024 में प्रीति जिंटा ने मोहित बर्मन के खिलाफ चंडीगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने बर्मन पर अपनी 11.5% हिस्सेदारी बेचने की कोशिश का आरोप लगाया था.

प्रीति ने दावा किया था कि बर्मन ने शेयर बेचने से पहले मौजूदा मालिकों को प्राथमिकता देने के समझौते का उल्लंघन किया. हालांकि, बर्मन ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि उनकी हिस्सेदारी बेचने की कोई योजना नहीं है. 

पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पॉन्टिंग की कोचिंग में टीम ने 12 में से 8 मैच जीते और 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. यह 2014 के बाद पहली बार है जब पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. 

मालिकों का शेयर हिस्सा

पंजाब किंग्स का मालिकाना हक केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जिसमें मोहित बर्मन के पास 48% हिस्सेदारी है, जबकि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के पास 23-23% हिस्सेदारी है. बाकी हिस्सेदारी करण पॉल और सप्तऋषि डे के पास है.

2008 में इस फ्रेंचाइजी को 76 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था, और 2022 तक इसकी वैल्यूएशन 925 मिलियन डॉलर हो चुकी है. यह विवाद फ्रेंचाइजी की बढ़ती कीमत और इसके भविष्य के फैसलों को प्रभावित कर सकता है.

Topics