IPL 2025, RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है. लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले RCB के लिए बुरी खबर आई है. टीम के कप्तान रजत पाटीदार चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.
रजत पाटीदार को 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लगी थी. शुरूआती खबरों में कहा गया था कि टूर्नामेंट के स्थगित होने और फिर से शुरू होने के कारण मिले ब्रेक से पाटीदार को ठीक होने का समय मिल गया था. RCB के कोच एंडी फ्लावर ने 22 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि पाटीदार पूरी तरह फिट हैं और SRH के खिलाफ खेल सकते हैं.
हालांकि, ताजा जानकारी के अनुसार, RCB मैनेजमेंट पाटीदार की चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. उनकी उंगली की चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, और मेडिकल टीम ने उन्हें इस मैच में आराम करने की सलाह दी है. पाटीदार की जगह टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा संभाल सकते हैं, जो पहले भी LSG के खिलाफ मैच में कप्तानी के लिए तैयार थे.
RCB इस सीजन में शानदार फॉर्म में है और 12 मैचों में 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. टीम ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब टॉप-2 में बने रहने की कोशिश कर रही है. दूसरी ओर, SRH का प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा है. 12 मैचों में केवल 4 जीत के साथ वे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं. हालांकि, हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीत ने SRH का आत्मविश्वास बढ़ाया है.
विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान) जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमेरियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा, राशिद दार सलाम, जोश हेजलवुड.
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट.