menu-icon
India Daily

ऋषभ पंत होंगे उपकप्तान तो इस खिलाड़ी को मिलेगी टेस्ट की कप्तानी, जानें कौन लेगा रोहित शर्मा की जगह

Shubman Gill: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जा सकता है.

Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रवाना होने वाली है, जो 20 जून 2025 से शुरू होगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की शुरुआत का हिस्सा होगी. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नया कप्तान और उपकप्तान चुनने की चुनौती है. खबरों के मुताबिक, शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जा सकता है. 

शुभमन गिल बनेंगे नए टेस्ट कप्तान

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 25 साल के इस युवा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया और गुजरात टाइटंस (GT) को IPL 2025 में प्लेऑफ तक पहुंचाकर अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की. गिल ने अभी तक टेस्ट में कप्तानी नहीं की है. लेकिन जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. 

उनकी उम्र और लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें लंबे समय तक कप्तानी के लिए उपयुक्त बनाता है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को भी कप्तानी दी जा सकती थी, लेकिन उनकी फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए चयनकर्ता गिल को प्राथमिकता दे सकते हैं.

ऋषभ पंत को मिलेगी उपकप्तानी

ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है. पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग से सभी को प्रभावित किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

उनकी ऊर्जा और अनुभव को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें नेतृत्व समूह में शामिल करना चाहते हैं. पंत का इंग्लैंड में शानदार रिकॉर्ड भी इस फैसले को मजबूत करता है. वह न सिर्फ बल्लेबाजी में, बल्कि रणनीति बनाने में भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.