menu-icon
India Daily

IPL 2025: गुजरात या बेंगलुरु! कौन-सी टीम टॉप पर करेगी फिनिश, यहां देखें पूरी डिटेल्स

IPL 2025: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की सभी टॉप-4 में टीमों में टॉप-2 में फिनिश करने की होड़ मची हुई है. ऐसे में आइए जानने वाले हैं कि आखिर किस टीम के सबसे अधिक संभावना है कि वे यहां पर पहुंच सकते हैं.

mishra
RCB vs GT
Courtesy: Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का लीग चरण अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, और प्लेऑफ की रेस में गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टॉप-2 में जगह बनाने की होड़ में हैं. गुजरात टाइटंस ने 12 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक हासिल किए हैं, जबकि RCB 12 मैचों में 8 जीत के साथ 17 अंकों पर है. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन टॉप पर फिनिश करने की जंग में कौन बाजी मारेगा? 

गुजरात टाइटंस इस समय पॉइंट्स टेबल में 18 अंकों और +0.795 नेट रन रेट (NRR) के साथ पहले स्थान पर काबिज है. दूसरी ओर, RCB 17 अंकों और +0.482 NRR के साथ दूसरे स्थान पर है. गुजरात ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की, जबकि RCB ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूत की है. पंजाब किंग्स भी 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, लेकिन RCB और GT की तुलना में उनका NRR कम है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ताकत

RCB ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गजब का तालमेल दिखाया है. विराट कोहली ने अपनी स्थिरता से टीम को मजबूती दी, जबकि लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड ने मिडिल और लोअर ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी की.

भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड की गेंदबाजी ने भी कई मौकों पर टीम को मुश्किल से निकाला. हालांकि, गुजरात के खिलाफ हार और कप्तान रजत पाटीदार की चोट ने RCB को थोड़ा झटका दिया है. फिर भी, उनकी गहरी बल्लेबाजी और घरेलू मैदान पर मजबूत प्रदर्शन उन्हें टॉप-2 में रखने के लिए पर्याप्त है.

टॉप फिनिश की रेस में कौन आगे?

टॉप पर फिनिश करने के लिए दोनों टीमें अपनी आखिरी लीग स्टेज की जंग में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी. गुजरात को अपने बचे हुए दो मैचों में से एक में जीत की जरूरत है, ताकि वे 20 अंक तक पहुंच सकें. उनकी मजबूत NRR और घरेलू मैदान पर आखिरी दो मैच उन्हें थोड़ा फायदा देते हैं.

दूसरी ओर, RCB को अपने बचे हुए दो मैचों में जीत के साथ-साथ NRR को बेहतर करने की जरूरत होगी. अगर RCB दोनों मैच जीत लेती है और गुजरात एक मैच हार जाती है, तो RCB के पास टॉप पर फिनिश करने का मौका होगा.

Topics