menu-icon
India Daily

Pratika Rawal: प्रतिका रावल का वनडे में धमाका, करियर के दूसरे मैच में ही जड़ दी फिफ्टी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस बीच पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की ओर से प्रतीका रावल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. अपने दूसरे वनडे मैच में ही रावल ने फिफ्टी जड़ दिया है. मंधाना ने अपना अर्धशतक 57 गेंदों में पूरा किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Pratika Rawal
Courtesy: Social Media

Pratika Rawal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस बीच पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की ओर से प्रतीका रावल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. अपने दूसरे वनडे मैच में ही रावल ने फिफ्टी जड़ दिया है. मंधाना ने अपना अर्धशतक 57 गेंदों में पूरा किया. 

प्रतिका रावल 76 रन बनाकर आउट हुई. 86 गेंदों में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का मारकर ये रन बनाए. उनका विकेट जैदा जेम्स ने लिया. अपने मैच में रावल ने 40 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज  के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करने वाली प्रतिका रावल के साथ वो एक बार फिर से ओपनिंग करने उतरीं. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की पार्टनरशिप की. इस मैच में फिफ्टी जड़ने के साथ ही स्मृति मंधाना ने वनडे में 29वां अर्धशतक ठोका.

प्रतीका रावल का जन्म 1 सितंबर 2000 को हुआ था. वह घरेलू सर्किट में दिल्ली के लिए खेलती हैं. उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. इसके बाद कॉलेज के लिए खेलने लगीं. वो पहली बार 2021 में चर्चा में आईं थीं, जब उन्होंने घरेलू वनडे डे टूर्नामेंट के एक मुकाबले में 155 गेंद में 161 रन की पारी खेली खेल दिल्ली को नॉकआउट राउंड में पहुंचाया था. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री, मिन्नू मणि, तेजल हसब्निस , तनुजा कंवर

वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, रशादा विलियम्स, डींड्रा डोटिन, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), आलिया एलेने, शबिका गजनबी, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, चिनेले हेनरी, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर , नेरिसा क्राफ्टन