menu-icon
India Daily

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट को जल्द कहेंगे अलविदा! जाने क्यों लेने वाले हैं ऐसा फैसला

Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बैटर मोहम्मद कैफ का दावा है कि बुमराह का शरीर साथ नहीं दे रहा है और इस वजह से वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

mishra
Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

Jasprit Bumrah: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टेस्ट क्रिकेट करियर पर सवाल उठने लगे हैं. 2025 के एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी गेंदबाजी में कमी देखी गई. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा दावा किया है कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. 

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह से पस्त कर दिया. इंग्लैंड ने 544/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें बेन स्टोक्स और लियाम डॉसन ने शानदार बल्लेबाजी की. इस दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आई, जो उन्हें विश्व के शीर्ष गेंदबाजों में से एक बनाती है. मैच के तीसरे दिन बुमराह मैदान से बाहर चले गए थे, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चर्चा होने लगी.

मोहम्मद कैफ का चौंकाने वाला बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बुमराह के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "बुमराह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. अगर उनकी चोट की समस्या बनी रही, तो वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. उनकी गति इस टेस्ट में कम दिखी और वह अपनी बॉडी के साथ जूझ रहे हैं. बुमराह एक आत्मसम्मानी खिलाड़ी हैं. अगर उन्हें लगता है कि वह देश के लिए 100% नहीं दे पा रहे, तो वह खुद ही पीछे हट सकते हैं."

बुमराह की चोट का इतिहास

जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोटों से जूझ रहे हैं. उनकी अनोखी गेंदबाजी स्टाइल के कारण उनके शरीर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. 2022 में भी वह पीठ की चोट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे. इस सीरीज में भी बुमराह को केवल तीन टेस्ट खेलने की अनुमति दी गई थी, ताकि उनकी फिटनेस का ध्यान रखा जा सके. 

टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का योगदान

31 साल के जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी तेज गति, सटीक यॉर्कर और स्विंग गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका अफ्रीका जैसे देशों में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं. लेकिन लगातार चोटों ने उनके टेस्ट करियर पर सवाल खड़े कर दिए हैं.