menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह के नाम पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, करियर में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से भारत को चौथे टेस्ट मैच में बैकफुट पर धकेल दिया है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह मैच निराशाजनक रहा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
bumrah
Courtesy: x

ENG vs IND: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे वे शायद ही याद रखना चाहें. अपने शानदार करियर में पहली बार, बुमराह ने एक टेस्ट पारी में 100 से अधिक रन लुटाए. चौथे दिन के खेल में, उन्होंने 33 ओवरों में 112 रन देकर केवल दो विकेट हासिल किया।

इससे पहले बुमराह की सबसे महंगी टेस्ट पारी 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी, जहां उन्होंने 28.4 ओवरों में 99 रन देकर चार विकेट लिए थे. इस बार, हालांकि, रन लुटाने का आंकड़ा 100 के पार चला गया. यह केवल दूसरा मौका है जब बुमराह ने एक टेस्ट पारी में 30 से अधिक ओवर फेंके हैं. इससे पहले उन्होंने 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 36 ओवर फेंके थे.

गति में कमी और चोट की चिंता

चौथे टेस्ट के दौरान बुमराह की गति में कमी देखी गई. उनकी 173 गेंदों में से केवल एक ही गेंद 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से फेंकी गई, जो इस सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैचों की तुलना में काफी कम है. तीसरे दिन, दूसरी नई गेंद के साथ केवल एक ओवर फेंकने के बाद, बुमराह को टखने में मामूली चोट के कारण कुछ समय के लिए मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि, वे बाद में लौटे और जेमी स्मिथ का विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन उनकी सामान्य तीव्रता और लय गायब दिखी.

फिटनेस पर सवाल 

इस सीरीज में अब तक 14 विकेट लेने के बावजूद, बुमराह की गति और प्रभावशीलता में कमी ने उनकी फिटनेस को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. इंग्लैंड की बढ़त और मैच पर उनकी मजबूत पकड़ के साथ, भारतीय टीम को अपने इस प्रमुख तेज गेंदबाज से अभी भी निर्णायक योगदान की उम्मीद है. क्या बुमराह अपनी पुरानी लय हासिल कर पाएंगे और भारत को इस मुकाबले में वापसी दिला पाएंगे? यह सवाल क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.