menu-icon
India Daily

IND vs ENG: यशस्वी के बाद सुदर्शन भी नहीं खोल पाए खाता, बैक-टू-बैक डक से लड़खड़ाई टीम इंडिया

मैनचेस्टर के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
IND vs ENG
Courtesy: x

IND vs ENG: मैनचेस्टर के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत में आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी शुरू की थी, लेकिन वोक्स की एक चतुर गेंद ने उनकी योजना को विफल कर दिया. 

जायसवाल ने मिडिल और लेग गार्ड लिया, गेंद को लाइन के पार एक कदम आगे बढ़ाया. फिर उन्होंने फ्लिक करने की हालांकि, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधे पहली स्लिप में जो रूट की ओर उछल गई. रूट ने पहले प्रयास में गेंद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथों से फिसल गई. फिर, अपनी शानदार रिफ्लेक्स का प्रदर्शन करते हुए, रूट ने दाहिने हाथ से दूसरी कोशिश में गेंद को मजबूती से पकड़ लिया.

साईं सुदर्शन भी नहीं खोल पाए खाता 

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजी की कमजोर शुरुआत को उजागर कर दिया. यह मैच भारतीय प्रशंसकों के लिए शुरुआती झटके के साथ शुरू हुआ, जिसने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. मैच की शुरुआत में ही साईं सुदर्शन इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आए. क्रिस वोक्स की ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई बैक-ऑफ-लेंथ गेंद ने सुदर्शन को पूरी तरह से चकमा दे दिया. गेंद ने अप्रत्याशित उछाल लिया, जिसे सुदर्शन छोड़ना चाहते थे. हालांकि, गेंद उनके बल्ले के निचले किनारे से टकराई और दूसरी स्लिप में हैरी ब्रुक के हाथों में आसान कैच बनकर चली गई. सुदर्शन ने हताशा में बल्ला घुमाया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था. उनकी पारी महज एक गेंद तक सीमित रही, और स्कोरबोर्ड पर उनका योगदान शून्य रहा.

इंग्लैंड की मजबूत स्थिति

इंग्लैंड के लिए यह शुरुआत शानदार रही. 311 रनों की विशाल बढ़त के साथ, इंग्लैंड ने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत के दो विकेट झटक लिए. स्कोरबोर्ड पर भारत का खाता भी नहीं खुला था, और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया. क्रिस वोक्स और हैरी ब्रुक की जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजी को शुरूआती झटका देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.