menu-icon
India Daily

IND vs SA: रविंद्र जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे भारत के लिए ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Ravindra Jadeja
Courtesy: @BCCI (X)

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिखाया. जडेजा ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में गेंदबाजी का जलवा दिखाया और एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है.

बता दें कि स्टार ऑलराउंडर ने ऐसा कमाल किया है, जो अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका है. तो वहीं यह खास कारनामा करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा भी जडेजा ने और भी रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

रविंद्र जडेजा ने किया खास कमाल

दरअसल, रविंद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस खबर के लिखे जाने तक 4 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने भारत में टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

जडेजा भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 250 विकेट के साथ 2000 रन किसी एक देश में बनाए हैं. उनसे पहले यह कारनामा कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था.

स्टुअर्ट ब्राड के नाम पर रिकॉर्ड

 इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने जडेजा से पहले यह कारनामा किया है. उन्होंने इंग्लैंड में खेलते हुए 250 से अधिक विकेट और 2000 रन बनाने का कारनामा किया था. इसी के साथ वे इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे. हालांकि, अब जडेजा भी उनकी खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

जडेजा बने भारत के पांचवें गेंदबाज

जडेजा ने भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने एक और खास लिस्ट में जगह बना ली है. जडेजा ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं.

इस मामले में सबसे ऊपर रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है, जिन्होंने भारत में खेलते हुए 383 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में अब जडेजा भी इसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं और वे 5वें नंबर पर काबिज हैं.

भारत में 250+ विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • रविचंद्रन अश्विन- 383
  • अनिल कुंबले- 350
  • हरभजन सिंह- 265
  • रविंद्र जडेजा- 250*

Topics