नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिखाया. जडेजा ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में गेंदबाजी का जलवा दिखाया और एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है.
बता दें कि स्टार ऑलराउंडर ने ऐसा कमाल किया है, जो अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका है. तो वहीं यह खास कारनामा करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा भी जडेजा ने और भी रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
दरअसल, रविंद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस खबर के लिखे जाने तक 4 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने भारत में टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
जडेजा भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 250 विकेट के साथ 2000 रन किसी एक देश में बनाए हैं. उनसे पहले यह कारनामा कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था.
2⃣5⃣0⃣ Test wickets in India ✅
— BCCI (@BCCI) November 15, 2025
1⃣5⃣0⃣ wickets in ICC World Test Championship ✅
Ravindra Jadeja unlocks a couple of more impressive milestones 👏
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/wClHRo556u
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने जडेजा से पहले यह कारनामा किया है. उन्होंने इंग्लैंड में खेलते हुए 250 से अधिक विकेट और 2000 रन बनाने का कारनामा किया था. इसी के साथ वे इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे. हालांकि, अब जडेजा भी उनकी खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
जडेजा ने भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने एक और खास लिस्ट में जगह बना ली है. जडेजा ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं.
इस मामले में सबसे ऊपर रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है, जिन्होंने भारत में खेलते हुए 383 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में अब जडेजा भी इसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं और वे 5वें नंबर पर काबिज हैं.