नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे मैच में उन्होंने 4000 रन पूरे करने के साथ-साथ 300 विकेट भी हासिल कर लिए.
इस उपलब्धि से वे दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा भारत के वे दूसरे खिलाड़ी हैं. जडेजा से पहले टीम इंडिया के लिए यह कारनामा कपिल देव कर चुके हैं और वे पहले खिलाड़ी हैं.
15 नवंबर को मैच के दूसरे दिन की सुबह सेशन में जडेजा ने यह कारनामा किया. वे भारत के लिए अपना 88वां टेस्ट मैच खेल रहे थे. उन्हें 4000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 10 रनों की जरूरत थी, जो उन्होंने आसानी से हासिल कर ली.
इससे पहले उनके नाम टेस्ट में 338 विकेट दर्ज थे. जामनगर के इस 36 साल के खिलाड़ी ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 15 गेंदों पर 11 रन बनाए थे, जब पहला सेशन खत्म हुआ.
जडेजा ने भारत के लिए यह उपलब्धि सबसे तेज गति से हासिल की है. तो वहीं बॉथम ने इसे अपने 72वें टेस्ट में किया था, जबकि जडेजा ने 88 मैचों में. वे बॉथम के बाद दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं.
इस मैच में जडेजा अकेले नहीं चमके. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी इतिहास रचा. तीन महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे पंत ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत ने अपनी 27 रनों की पारी के दौरान 2 छक्के जडे़.
सहवाग के नाम भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा 90 छक्के थे. पंत ने केशव महाराज की गेंद पर 38वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब पंत के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 92 छक्के हो गए हैं और वे पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.