menu-icon
India Daily

2026 में होने वाले T20 विश्व कप में वैभव सूर्यवंशी को चाहकर भी नहीं खिला सकता भारत, ICC का ये नियम बनेगा गले की फांस!

Vaibhav Suryavanshi T20 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जल्द ही वह भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं. लेकिन उन्हें अबी करीब एक साल का इंतजार करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं क्यों?

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
BCCI cannot play Vaibhav Suryavanshi in T20 World Cup 2026 even know which ICC rules bounds
Courtesy: Social Media

Vaibhav Suryavanshi T20 World Cup 2026: राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. वह टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. सूर्यवंशी की बल्लेबाजी देखकर हरकर कोई हैरान है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह तक ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. जाहिर है कि जल्द से जल्द वैभव सूर्यवंशी भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. लेकिन 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में शायद ही वह खेल पाएं. क्योंकि आईसीसी का नियम 14 साल के खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से रोकता है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या आईसीसी का नियम और वैभव क्यों नहीं खेल सकते 2026 का टी20 विश्व कप?

वैभव सूर्यवंशी क्यों नहीं खेल सकते टी20 विश्व कप 2026?

वैभव सूर्यवंशी इस समय समय 14 साल के हैं. आगामी टी20 विश्व कप 2026 में फरवरी -मार्च में शेड्यूल्ड है. यह विश्व कप भारत और श्रीलंका में होगा. 2026 के टी20 विश्व कप के दौरान वैभव की उम्र 15 साल नहीं होगी. वह 27 मार्च 2026 को 15 साल के होंगे. इसलिए वह टी20 विश्व कप में इंडिया की ओर से नहीं खेल सकते.

इस स्थिति में मिल सकता है खेलने का मौका

ICC ने 2020 में एक नियम लागू किया था, जिसके अनुसार कोई भी खिलाड़ी 15 साल से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकता. लेकिन कुछ परिस्थितियों में वैभव को खेलने का मौका मिल सकता है. एक ऐसा भी प्रावधान है जिसके तहत कोई भी खिलाड़ी 15 साल की उम्र से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकता है अगर उसके पास 'पर्याप्त अनुभव, मानसिक परिपक्वता और शारीरिक तत्परता' हो. लेकिन इसके बीसीसीआई को आईसीसी को एक चिट्ठी लिखनी होगी. अगर BCCI की लिखी चिट्ठी के बाद ICC वैभव सूर्यवंशी को मंजूरी दे दाता है तो वह आगामी टी20 विश्व कप खेल सकते हैं.

Topics