menu-icon
India Daily

PAK vs IRE T20I: 6 साल बाद इस देश का दौरा करने जा रही PAK टीम, खेले जाएंगे 3 टी20

PAK vs IRE T20I: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 10 मई से टी20 सीरीज शुरू होगी, जो 14 मई तक चलेगी.

auth-image
India Daily Live
PAK vs IRE T20I:

PAK vs IRE T20I: टी20 विश्व कप 2024 में अब 3 महीने बाकी रह गए हैं. इस साल जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज विश्व कप की मेजबानी करेगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच खबर आई है कि पाकिस्तान टीम अगले महीने यानी मई में आयरलैंड का दौरा करेगा, जहां उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली है. इसका शेड्यलू जारी कर दिया गया है. 

10 मई से शुरू होगी सीरीज

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 10 मई से टी20 सीरीज शुरू होगी, जो 14 मई तक चलेगी. सभी मैच डबलिन के कैसल एवेन्यू में आयोजित होना है. 

आखिरी दफा 2009 में आयरलैंड दौरे पर गई थी पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान ने आखिरी दफा साल 2018 पाकिस्तान उद्घाटन टेस्ट के लिए आयरलैंड का दौरा किया था. अब पूरे 6 साल बाद टीम एक बार फिर आयरलैंड के दौरे पर जाएगी. सबसे पहले दोनों देशों के बीच 2009 में टी20 मैच हुआ था, इसके बाद  जुलाई 2020 में दो मैचों की T20I सीरीज खेलने का फैसला किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते वो नहीं हो सका. इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक टी20 ममुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी.

आयरलैंड बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • 10 मई: पहला टी20 मैच, डबलिन
  • 12 मई दूसरा टी20 मैच, डबलिन
  • 14 मई: तीसरा टी20 मैच, डबलिन

जल्द हो सकता है टीम का ऐलान

आयरलैंड दौरे के लिए जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपना टी20 स्क्वाड जारी कर सकता है. टी20 विश्व कप से पहले बाबर आजम कप्तानी के मामले में शाहीन अफरीदी को रिप्लेस कर सकते हैं. PCB ने बाबर आजम से संपर्क भी किया है. इस सीरीज के जरिए पाकिस्तान की टी20 विश्व कप के लिहाज से तैयारी भी पुख्ता हो जाएगी, क्योंकि आयरलैंड की टी20 टीम मजबूत है. मुकाबले रोमांचक देखने को मिल सकते हैं.