menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: नए सिक्सर किंग बने विराट कोहली, इस मामले में क्रिस गेल-डिविलियर्स को पछाड़ा

IPL 2024: विराट कोहली ने आरसीबी के लिए एक और बड़ा कमाल किया है. वो इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

auth-image
India Daily Live
IPL 2024 Virat Kohli

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आगाज से ही विराट तगड़े फॉर्म में दिख रहे हैं. वो 3 मैचों में 181 रन बना चुके हैं. 29 मार्च को उन्होंने केकेआर के खिलाफ 59 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों के दम पर 83 रन बनाए. इस पारी के बाद भी टीम को हार मिली. आरसीबी ने 3 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे, जवाब में केकेआर ने 16.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने RCB के लिए एक खास रिकार्ड बनाया. वे अब इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर बन गए हैं.

विराट कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल करियर की 36वीं फिफ्टी जमाई. इस पारी में 4 छक्के थे. अब कोहली के नाम आरसीबी के लिए 241 हो गए हैं. उन्होंने 240वें मैच में यह रिकार्ड अपने नाम किया.  आईपीएल में RCB के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में विराट ने एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को पछाड़ा है. इस लीग में ओवरऑल सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल टॉप पर हैं, जिन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं. 

 

दूसरे नंबर पर क्रिस गेल

किंग कोहली से पहले RCB के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 239 छक्के मारे थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 238 छक्के लगाए हैं.

विराट कोहली का आईपीएल करियर

विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्होंने इस लीग में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वे अब तक 240 मैचों में 7 शतकों की मदद से 7400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. कोहली का हाई स्कोर 113 रन है. 

मैच का लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो आईपीएल 2024 के दसवें मुकाबले में केकेआर ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे, जवाब में केकेआर ने 16.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर टारगेट चेस कर दिया. विराट की 83 रनों की पारी बेकार गई.