Longest Six in IPL 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच है. अब तक 10 मैच खेले गए हैं, जिनमें 194 सिक्स लग चुके हैं. यानी अगर एवरेज निकाला जाए तो एक मैच में करीब 18 छक्के लगे हैं. गेंदबाजों की खूब कुटाई हो रही है. MI vs SEH के बीच हुए मुकाबले में अकेले 38 छक्के लगे थे. यह किसी भी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा सिक्स थे. खास बात ये है कि इस सीजन युवा खिलाड़ी लंबे-लंबे सिक्स लग रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने RCB के खिलाफ इस सीजन का सबसे लंबा सिक्स जमाया है. उनके इस छक्के से गेंद स्टेडियम के पार जा गिरी. दूसरा सबसे छक्का इशान किशन के नाम है, जिन्होंने SRH के खिलाफ 103 सिक्स मीटर का सिक्स जमाया था.
इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में अधिकतर युवा प्लेयर हैं. इनमें केकेआर के वेंकटेश अय्यर, दिल्ली कैपिटल्स के अभिषेक पोरेल, राजस्थान रॉयल्स के रियान परगा, आरसीबी के महिपाल लोमरोर और मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा जैसे स्टार प्लेयर हैं. टॉप 10 खिलाड़ियों में से सिर्फ 3 सीनियर प्लेयर आंद्रे रसेल, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन हैं.