menu-icon
India Daily

मेरे रामलला विराजमान हो गए... PAK के क्रिकेटर ने फोटो शेयर कर जीता दिल

Danish Kaneria On Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर दुनिया भर में खूब चर्चा हो रही है. इसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व क्रिकेटर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
Danish Kaneria On Ram Mandir

हाइलाइट्स

  • दानिश कनेरिया ने एक्स पर रामलला को लेकर किया पोस्ट
  • सचिन, धोनी, विराट समेत कई खिलाड़ियों को मिला निमंत्रण

Danish Kaneria On Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर दुनिया भर में खूब चर्चा हो रही है. इसको लेकर राम भक्तों का उत्साह देखते बन रहा है. 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का एक बयान सामने आया है. जो भारत समेत दुनिया के राम भक्तों को खुश करने वाला है.

दानिश कनेरिया ने एक्स पर रामलला को लेकर किया पोस्ट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज गेंदबाज दानिश कनेरिया ने राम मंदिर को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है. दानिश ने अपने एक्स के माध्यम से रामलला की मूर्ति शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे रामलला विराजमान हो गए. वहीं वो राम मंदिर को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसकी पूरी जानकारी उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिल रही है. इससे पहले दानिश ने मॉरिशस सरकार का भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी घोषित करने के लिए धन्यवाद दिया था.

सचिन, धोनी, विराट समेत कई खिलाड़ियों को मिला निमंत्रण

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है. इसको लेकर देश-दुनिया के बहुत से गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह को भी अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है. हालांकि अभी तक तय नहीं हो पाया है कि कार्यक्रम में कौन-कौन से मेहमान शामिल होगे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने अयोध्या जाने के लिए बीसीसीआई से परमिशन ले ली है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होने वाले हैं.