menu-icon
India Daily

सऊदी लीग में नेमार का डेब्यू, अल-हिलाल ने अल-रियाद को 6-1 से हराया

ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार ने साऊदी प्रो लीग में डेब्यू किया. अल-हिलाल टीम के लिए नेमार मैदान में उतरे. इस मैच में अल-हिलाल ने अल-रियाद को 6-1 से हराया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
सऊदी लीग में नेमार का डेब्यू, अल-हिलाल ने अल-रियाद को 6-1 से हराया

नई दिल्ली: ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार ने सऊदी प्रो लीग में डेब्यू किया. अल-हिलाल टीम के लिए नेमार मैदान में उतरे. इस मैच में अल-हिलाल ने अल-रियाद को 6-1 से हराया. 31 वर्षीय खिलाड़ी नेमार पिछले महीने पेरिस सेंट-जर्मेन से 90 मिलियन यूरो ($95.9 मिलियन) में पूर्व एशियाई चैंपियन में शामिल हुआ.

मैच के 64वें मिनट में नेमार को मैदान पर भेजा गया. वे 26 मिनट तक खेले. नेमार, जिन्होंने पिछले शुक्रवार को बोलीविया पर 5-1 की जीत में दो गोल करके ब्राजील के अग्रणी स्कोरर के रूप में पेले के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. नेमार टखने की चोट के कारण सऊदी अरब जाने के बाद से अल-हिलाल के लिए नहीं खेले थे.

मैच ऐसा भी वक्त आया जब अल-हिलाल के कप्तान सलेम अल-दावसारी ने 87वें मिनट में पेनल्टी लेने का विकल्प चुना तो प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाया, फैंस नेमार को पेनल्टी लेते देखना चाहते थे. सऊदी अरब के विंगर ने चोट के समय में अपनी टीम के लिए छठा गोल करने से पहले इसे गोल में बदल दिया.