नई दिल्ली: दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत दौरे को लेकर सुर्खियों में हैं. 14 साल बाद उनकी वापसी ने भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों में खासा उत्साह पैदा कर दिया है. कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में होने वाले आयोजनों के बीच मेसी की मौजूदगी को एक बड़े जश्न के तौर पर देखा जा रहा है. इसी चर्चा के बीच उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक दिलचस्प बात फिर सामने आई है.
दरअसल, मेसी का एक खास स्मार्टफोन आज भी लोगों की जिज्ञासा का विषय बना हुआ है. यह कोई आम फोन नहीं, बल्कि 24 कैरेट गोल्ड से कस्टमाइज किया गया iPhone है. फोन के बैक पर उनका नाम और जर्सी नंबर दर्ज है, जिसने इसे और भी खास बना दिया है. यही वजह है कि सालों बाद भी यह फोन मेसी की लग्जरी लाइफस्टाइल की पहचान के रूप में चर्चा में बना रहता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, लियोनेल मेसी ने iPhone Xs Max को कस्टमाइज करवा रखा था. यह जानकारी साल 2019 की रिपोर्ट्स में सामने आई थी. हालांकि मौजूदा समय में उनके पास नया फोन होने की संभावना है, लेकिन इस खास गोल्ड फोन की चर्चा आज भी बनी हुई है.
इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका 24 कैरेट गोल्ड से बना केस है. गोल्ड कोटिंग के कारण इसकी कीमत सामान्य iPhone से कहीं ज्यादा आंकी गई. उस समय यह दुनिया के सबसे महंगे कस्टम स्मार्टफोन्स में गिना गया था.
इस खास iPhone को मशहूर कंपनी iDesign Gold ने डिजाइन किया था. फोन के बैक पैनल पर लियोनेल मेसी का नाम और उनका जर्सी नंबर उकेरा गया है, जो इसे पूरी तरह यूनिक बनाता है.
फोन के पीछे मेसी की पत्नी और बच्चों के नाम भी दर्ज बताए जाते हैं. इसके साथ ही बार्सिलोना और अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के बैज भी शामिल किए गए थे, जो उनके करियर और निजी जीवन दोनों को दर्शाते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्ड कस्टमाइजेशन के साथ इस iPhone Xs Max की कीमत करीब 21,000 डॉलर, यानी लगभग 17 लाख रुपये आंकी गई थी. यह फोन मेसी की लग्जरी पसंद की एक खास झलक माना जाता है.