menu-icon
India Daily

एक्टर ने 30 साल की उम्र में मौत को लगाया गले, घर के अंदर मिली लाश, 2019 में फिल्म चोला के लिए जीता था अवॉर्ड

अखिल विश्वनाथ साल 2019 की अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'चोला' के लिए जाने जाते थे. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी. फिल्म को केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला था और यह वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी चुनी गई थी. निर्देशक संजल कुमार शशिधरन ने अखिल को मुख्य भूमिका दी थी. अखिल ने फिल्म में एक प्रेमी की भूमिका निभाई थी, जिसमें जोजू जॉर्ज और निमिषा सजयन भी थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Akhil Vishwanath Dies
Courtesy: x

केरल: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में दुख की लहर दौड़ गई है. युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता अखिल विश्वनाथ का 30 साल की छोटी उम्र में निधन हो गया. वे गुरुवार 11 दिसंबर को अपने घर में मृत पाए गए. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आत्महत्या कर ली. उनकी मां गीता ने उन्हें घर में फांसी पर लटका हुआ पाया, जब वे काम पर जाने की तैयारी कर रही थीं.

अखिल विश्वनाथ साल 2019 की अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'चोला' के लिए जाने जाते थे. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी. फिल्म को केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला था और यह वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी चुनी गई थी. निर्देशक संजल कुमार शशिधरन ने अखिल को मुख्य भूमिका दी थी. अखिल ने फिल्म में एक प्रेमी की भूमिका निभाई थी, जिसमें जोजू जॉर्ज और निमिषा सजयन भी थे.

एक्टर ने 30 साल की उम्र में मौत को लगाया गले

अखिल का फिल्मी सफर बचपन से शुरू हुआ था. स्कूल के दिनों में उन्होंने एक टेलीफिल्म 'मांगंदी' में अपने भाई अरुण के साथ काम किया था. दोनों भाइयों को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का स्टेट अवॉर्ड मिला था. गरीबी और मुश्किलों से भरे जीवन से निकलकर अखिल ने सिनेमा में जगह बनाई. निर्देशक संजल कुमार ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा- 'अखिल का आत्महत्या करना दिल तोड़ने वाला है. वह गहरी गरीबी से आया था. सिर्फ 'चोला' जैसी एक फिल्म ने उसे मलयालम सिनेमा में स्थापित कर दिया.'

हाल के दिनों में अखिल मुश्किलों का सामना कर रहे थे. वे एक मोबाइल फोन शॉप में मैकेनिक का काम करते थे, लेकिन कुछ समय से काम पर नहीं जा रहे थे. तीन महीने पहले उनके पिता विश्वनाथन, जो ऑटोरिक्शा ड्राइवर थे, एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कार ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी थी, जिससे वे बिस्तर पर थे. अखिल ने पिता की देखभाल के लिए नौकरी छोड़ दी थी. परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब थी.

अखिल की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और उनके गांव में शोक की लहर है. सह-कलाकार जोजू जॉर्ज ने सोशल मीडिया पर लिखा, "रेस्ट इन पीस अखिल." कई फिल्मी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी. निर्देशक ने कहा कि अखिल जल्द ही एक ओटीटी फिल्म में काम करने वाले थे.