menu-icon
India Daily

10, 6, 0, 24 और 6... न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुए संजू सैमसन, क्या टी20 विश्व कप से खुद कटाया अपना पत्ता?

चौथे टी20 में मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट होने के बाद कमेंट्री में सुनील गावस्कर ने उनकी आलोचना भी की थी. गावस्कर ने कहा कि संजू एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ हाथों के बल पर सफल नहीं हुआ जा सकता.

Anuj
Edited By: Anuj
10, 6, 0, 24 और 6... न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुए संजू सैमसन, क्या टी20 विश्व कप से खुद कटाया अपना पत्ता?
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है, जिसका आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी. फिलहाल, भारतीय टीम सीरीज में 4-1 से आगे चल रही है. कप्तान सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापस आ गए हैं. 

अभिषेक शर्मा, ईशान किशान और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ी भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी चिंता संजू सैमसन की फॉर्म को लेकर बनी हुई है. संजू सैमसन लगातार 5वें मैच में फ्लॉप साबित हुए. संजू सैमसन अपने होम ग्राउंड में भी असफल रहे. संजू सैमसन ने अपने होम ग्राउंड में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला है, लेकिन वह फैंस के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे.

संजू सैमसन का बल्ला खामोश

ऐसे में संजू सैमसन के भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. संजू सैमसन आगामी टी20 विश्व कप को लेकर भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहेंगे, लेकिन प्लेइंग-11 में उनके खेलने की संभावना कम ही नजर आ रही है. इस सीरीज के 5 मैचों में संजू सैमसन का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. इस सीरीज में उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 24 रन रहा. बाकी पारियों में वे 10, 6, 0 और 6 रन बनाकर आउट हो गए. कुल मिलाकर 5 मैचों में उन्होंने सिर्फ 46 रन ही बना सके. 

सुनील गावस्कर ने की आलोचना

चौथे टी20 में मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट होने के बाद कमेंट्री में सुनील गावस्कर ने उनकी आलोचना भी की थी. गावस्कर ने कहा कि संजू एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ हाथों के बल पर सफल नहीं हुआ जा सकता. उनका फुटवर्क पूरी तरह गायब था. लेग स्टंप छोड़कर बाहर निकलने से गेंदबाज को स्टंप्स पर हमला करने का मौका मिल जाता है. गावस्कर ने जोर देकर कहा कि संजू को पैरों की मूवमेंट पर काम करना होगा, वरना यह समस्या गंभीर हो सकती है.

प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद

संजू सैमसन का लगातार फ्लॉप होना टी20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में भारत के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है. भारतीय टीम की पारी की शुरूआत अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन कर रहे हैं. अगर टी20 विश्व कप में भी यह दोनों बल्लेबाज पारी की शुरूआत करते हैं और संजू जल्द आउट हुए तो अभिषेक शर्मा पर प्रेशर आ सकता है, जो भारत के लिए अच्छा नहीं होगा. इसलिए इस बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकता है. 

कोच गौतम के सामने गंभीर चुनौती

मुख्य कोच गौतम गंभीर के सामने सबसे बड़ी चुनौती सही संयोजन चुनने की होगी. संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर किया जाता है, तो अभिषेक शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरूआत कर सकते हैं. दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इससे मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी की भी जगह बनेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में काफी कम समय बचा है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट है कि भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में बदलाव का दौर अभी समाप्त नहीं हुआ है. 

12 महीनों में 3 शतक

शुभमन गिल के बाहर होने के बाद संजू सैमसन के लिए बड़ा मौका माना जा रहा था. पिछले 12 महीनों में सैमसन ने तीन शतक जमाए हैं, लेकिन गिल की मौजूदगी के कारण उन्हें ओपनिंग या शीर्ष क्रम में खेलने का मौका कम ही मिल पाया था. 

13 मैचों में 436 रन बनाए

संजू सैमसन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम में ओपनर के रूप में अपनी जगह बनाई थी और शानदार प्रदर्शन किया. 2024 में उन्होंने 13 मैचों में 436 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे. इस दौरान उनका औसत 43.60 का रहा.