menu-icon
India Daily

IND vs NZ: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले ईशान ने जड़ा तूफानी शतक, सिक्स मारकर रच दिया इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में ईशान ने अपनी ताबतोड़ फार्म जारी रखते हुए पांचवे T20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
IND vs NZ: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले ईशान ने जड़ा तूफानी शतक, सिक्स मारकर रच दिया इतिहास
Courtesy: Ishan Kishan

नई दिल्लीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार शाम को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ईशान ने अपनी ताबतोड़ फार्म जारी रखते हुए पांचवे T20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है. किशन ने 42 गेंदों में अपना पहला T20I शतक बनाया, जिसमें छह चौके और आठ छक्के शामिल थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर के खिलाफ काउ कॉर्नर पर शॉट लगाकर तीन अंकों का आंकड़ा छुआ. बाएं हाथ के बल्लेबाज को आखिरकार जैकब डफी ने 103 रन पर आउट कर दिया. साथ ही ईशान किशन ने टी20 में पहला शतक जड़ा है.

ईशान ने बनाए यह रिकॉर्ड

ईशान किशन ने इस मैच में शतक मारते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. धुआंधार बैटिंग करते हुए किशन ने 42 गेंदों में 100 रन बनाए. यह भारत के लिए पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी है. वहीं सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ  T20 में अब तक की सबसे तेज सेंचुरी बनाई है.साथ ही सभी T20 में सातवीं सबसे तेज सेंचुरी और किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए संयुक्त रूप से चौथी सबसे तेज सेंचुरी बनाई है.

ईशान की वापसी

आखिरी समय में चोट के कारण चौथे T20I से बाहर होने के बाद, किशन 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के आखिरी इंटरनेशनल मैच के लिए प्लेइंग XI में वापस आए. 27 साल के किशन ने धीमी शुरुआत की, बीच में अपनी लय खोजने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, धीरे-धीरे उन्हें अपनी लय मिल गई, और जल्द ही उन्होंने बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मुकाम पर पहुंचने के बाद, किशन ने 12वें ओवर में ईश सोढ़ी पर हमला किया और उन्हें 29 रन मारे.

भीड़ की तालियों का आनंद

शतक पूरा करने पर ईशान ने तिरुवनंतपुरम की भीड़ की तालियों का आनंद लिया. उन्होंने अपना हेलमेट उतारा और खुशी से उछल पड़े. यह सही था कि उनके करीबी दोस्त हार्दिक पांड्या दूसरे छोर पर थे. दोनों गले मिले और पूरा भारतीय सपोर्ट स्टाफ अपनी सीटों से खड़ा हो गया.

सीरीज में किशन का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में किशन प्रदर्शन के मामले में सैमसन से काफी आगे रहे हैं. केरल का बल्लेबाज पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म दिखा, उसने 10, 6, 0, 24, और 6 रन बनाए. दूसरी ओर किशन जिन्होंने दो साल से ज्यादा समय के बाद T20I प्लेइंग XI में वापसी की. पहले तीन मैचों में शानदार रहे उन्होंने 8, 76, 28, और 103 रन बनाए.

किशन ने खुद को साबित किया

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी T20I में इस शतक ने 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नामीबिया के खिलाफ भारत के पहले वर्ल्ड कप मैच में सैमसन से पहले किशन के ओपनिंग करने की चर्चा शुरू कर दी है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 500 से ज्यादा रन बनाकर T20I टीम में अपनी जगह बनाई, जहां उन्होंने झारखंड को खिताब दिलाया था.