menu-icon
India Daily

क्रिकेट में रोमांच की सारी हदें पार, 3 बार टाई हुआ एक ही मैच, जानें फिर कैसे निकला रिजल्ट

NED vs NEP: नीदरलैंड और नेपाल के बीच ट्राई सीरीज के दौरान एक टी-20 मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. इस मुकाबले में 3 बार मैच टाई हुआ और फिर तीसरे सुपर ओवर में मुकाबले को नीदरलैंड ने अपने नाम किया.

Netherlands Cricket Team
Courtesy: Social Media

NED vs NEP: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. ऐसे 16 जून को ग्लासगो के टिटवुड मैदान पर नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच हुए टी20 ट्राई-सीरीज के दूसरे मैच ने इस बात को पूरी तरह साबित कर दिया. इस मैच में रोमांच की सारी सीमाएं टूट गईं, क्योंकि यह क्रिकेट इतिहास का पहला ऐसा मुकाबला बन गया, जिसमें तीन सुपर ओवर खेले गए. 

मैच की शुरुआत में नेपाल ने टॉस जीतकर नीदरलैंड्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए. तेजा निदामनुरु ने 37 गेंदों पर 35 रन और विक्रमजीत सिंह ने 29 गेंदों पर 30 रन की उपयोगी पारी खेली. नेपाल के लिए लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके.

नेपाल के लिए रोहित पौडेल का कमाल

153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने कप्तान रोहित पौडेल की 35 गेंदों पर 48 रन की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में स्कोर बराबर कर लिया. नीदरलैंड्स के गेंदबाज डेनियल डोरम ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए.

पहला और दूसरा सुपर ओवर रहा टाई

मैच का फैसला करने के लिए पहला सुपर ओवर खेला गया. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकासन पर 19 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड्स ने भी 19 रन बना लिए और एक बार फिर से स्कोर बराबरी पर खत्म हुआ. इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड ने 17 रन ठोक दिए. जवाब में नेपाल की टीम भी 17 रन बना सकी और एक बार फिर से मुकाबला टाई रहा.

तीसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स की जीत

क्रिकेट इतिहास में पहली बार तीसरा सुपर ओवर खेला गया. नीदरलैंड्स के कप्तान ने ऑफ स्पिनर जैच लायन कैशे को गेंद थमाई. 21 साल के इस युवा गेंदबाज ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने नेपाल के रोहित पौडेल और रूपेश सिंह को बिना रन बनाए आउट कर दिया और नेपाल की पारी को 4 गेंदों में खत्म कर दिया. जवाब में नीदरलैंड्स के लिए माइकल लेविट ने संदीप लामिछाने की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी.