menu-icon
India Daily

हमेशा प्रोएक्टिव, बैकअप प्लान...शुभमन गिल रोहित-विराट को लेकर क्या-क्या कहा?

गिल ने बताया कि कोहली का यह गुण उन्हें बेहद प्रभावित करता था और वह इसे अपनी कप्तानी में भी अपनाना चाहते हैं. कोहली की आक्रामकता और गेंदबाजों को प्रेरित करने की क्षमता ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नया मुकाम दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 shubman gill
Courtesy: Photo-BCCI

भारतीय क्रिकेट अपने टेस्ट इतिहास के एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के साथ ही टीम इंडिया एक नए युग में कदम रखेगी, जिसकी कमान 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में होगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज अब सफेद जर्सी में नहीं दिखेंगे. 

नए टेस्ट कप्तान ने हाल ही में अपने पूर्व कप्तानों रोहित और कोहली से मिली सीख और उनके नेतृत्व के अनुभव को साझा किया. स्काई स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने विराट कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, विराट भाई मैदान पर हमेशा प्रोएक्टिव रहते थे. उनकी सबसे खास बात थी कि उनके पास हर स्थिति के लिए एक बैकअप प्लान तैयार रहता था. चाहे गेंदबाजों की रणनीति हो या फील्ड प्लेसमेंट, वह हमेशा एक कदम आगे सोचते थे.

गिल ने बताया कि कोहली का यह गुण उन्हें बेहद प्रभावित करता था और वह इसे अपनी कप्तानी में भी अपनाना चाहते हैं. कोहली की आक्रामकता और गेंदबाजों को प्रेरित करने की क्षमता ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नया मुकाम दिया.

रोहित का हल्का-फुल्का अंदाज और खिलाड़ियों पर भरोसा

रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में बात करते हुए गिल ने उनके अनोखे अंदाज का जिक्र किया. उन्होंने कहा, रोहित भाई का तरीका बिल्कुल अलग था. वह मैदान पर कभी-कभी खिलाड़ियों से कुछ कह देते थे, लेकिन कोई भी दिल से नहीं लेता था. उनका हल्का-फुल्का अंदाज और खिलाड़ियों पर भरोसा करना उनकी सबसे बड़ी ताकत थी. गिल ने बताया कि रोहित का यह स्वभाव ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल बनाता था, जिससे खिलाड़ी बिना दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते थे. 

गिल के लिए पहली चुनौती

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुभमन गिल की कप्तानी की पहली बड़ी परीक्षा होगी. इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियां, तेज गेंदबाजों और स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर पिचें भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा चुनौती रही हैं. हालांकि, गिल के पास एक युवा और प्रतिभाशाली टीम है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.