menu-icon
India Daily

पिता बने नीतीश राणा, पत्नी साची मारवाह ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

नीतीश राणा और साची मारवाह ने अपने जुड़वां बच्चों के जन्म की घोषणा इंस्टाग्राम पर की. साची ने अपने बच्चों की पहली झलक साझा करते हुए तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें नवजात शिशुओं की प्यारी मौजूदगी देखी जा सकती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Nitish Rana
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा और उनकी पत्नी साची मारवाह के लिए 14 जून 2025 का दिन बेहद खास रहा. इस दिन साची ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. इस खुशी को नीतीश और साची ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों और दुनिया भर के लोगों के साथ साझा किया. नीतीश  आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. 

नीतीश राणा और साची मारवाह ने अपने जुड़वां बच्चों के जन्म की घोषणा इंस्टाग्राम पर की. साची ने अपने बच्चों की पहली झलक साझा करते हुए तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें नवजात शिशुओं की प्यारी मौजूदगी देखी जा सकती है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी खुशी और उत्साह को व्यक्त किया. इससे पहले मार्च 2025 में नीतीश ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर बताया था कि वह और साची जल्द ही जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं. उस समय उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "स्टेडियम से लेकर साइट विजिट तक, अब हमारे सबसे बड़े प्रोजेक्ट पर जल्द ही दो छोटे साथी आ रहे हैं!

नीतीश और साची की प्रेम कहानी

नीतीश राणा और साची मारवाह की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात दिल्ली में एक फुटबॉल मैदान के पास हुई थी, जहां साची टहलने जाया करती थीं. पहली मुलाकात में ही नीतीश साची के आकर्षण पर फिदा हो गए थे. इसके बाद मैसेज के जरिए उनकी बातचीत शुरू हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई. लंबे समय तक डेटिंग के बाद नीतीश और साची ने 2018 में सगाई की और 2019 में शादी के बंधन में बंध गए. साची, जो पेशे से एक  इंटीरियर डिजाइनर हैं, गोविंदा की दूर की रिश्तेदार भी हैं. 

नीतीश राणा का क्रिकेट करियर

नीतीश राणा भारतीय क्रिकेट के एक उभरते सितारे हैं. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज और पार्ट-टाइम ऑफ-स्पिनर ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए लंबे समय तक खेले और 2023 में टीम की कप्तानी भी की. 2025 के आईपीएल सीजन के लिए नीतीश को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा.