IND W vs AUS W: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 24वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। भारत की दोनों ओपनर ने तगड़ी शुरुआत दिलाई है. स्मृति मंधाना के बाद प्रतिका रावल ने भी शतक लगा दिया. रोजमैरी मेयर के खिलाफ ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया और 122 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. यह वर्ल्ड कप में उनकी पहली शतक है.
भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल महिला क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं. उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 के मुकाबले के दौरान 23 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर ने भी 23 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।
प्रतिका ने अपने डेब्यू के बाद से सिर्फ 304 दिनों के भीतर इस आंकड़े को छूआ है. डेब्यू के बाद से सबसे कम दिनों में एक हजार वनडे रन पूरे करने का रिकॉर्ड अब प्रतिका के नाम हो गया है.
Milestone achieved! ✅
1⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs in just 23 innings! 👏
Pratika Rawal becomes the joint-fastest to get there 👍
Updates ▶️ https://t.co/AuCzj0X11B#TeamIndia | #WomenInBlue | #INDvNZ | #CWC25 pic.twitter.com/d7Qhz1UfkO— BCCI Women (@BCCIWomen) October 23, 2025Also Read
महिला वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली प्लेयर्स
लिंडसे रीलर (ऑस्ट्रेलिया) - 23 पारी
प्रतिका रावल (भारत) - 23 पारियां
निकोल बोल्टन (ऑस्ट्रेलिया) - 25 पारी
मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) -25 पारी
बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 27 पारी
लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका) - 27 पारियां