menu-icon
India Daily

IND vs AUS: रोहित-विराट की वापसी के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने एडिलेड वनडे हार गया है. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रन का टारगेट रखा.

Gyanendra Sharma
IND vs AUS:  रोहित-विराट की वापसी के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर किया कब्जा
Courtesy: Social Media

IND vs AUS:  भारत ने एडिलेड वनडे हार गया है.  दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रन का टारगेट रखा. जवाब में  ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेट में 265 रन का टारगेट 46.2 ओवर में 8 विकेट पर चेज कर लिया. मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रन बनाए. जबकि कूपर कॉनोली ने 61 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

इस मुकाबले में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. शुभमन गिल 8 और विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए. रोहित शर्मा ने 73, श्रेयस अय्यर ने 61 और अक्षर ने 44 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 4, जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट निकाले और दो विकेट मिचेल स्टार्क को मिले.

मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंद में 74 रन की दमदार पारी खेली

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम के कप्तान मिचेल मार्श 11 रन ही बना सके. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 40 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. मैट रेनशॉ ने 30 रन बनाए. एलेक्स कैरी 9 रन ही बना सके. मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंद में 74 रन की दमदार पारी खेली. मिचेल ओवन ने 36 रन बनाए. बार्टलेट 5 गेंद में तीन रन ही बना सके. मिचेल स्टार्क चार रन ही बना सके.

कोहली ने एडिलेड को गुडबाय कहा
विराट कोहली लगातार दूसरे वनडे में जीरो पर आउट हुए. जब वे पवेलिटन लौट रहे थे तो एडिलेड में मौजूद दर्शकों ने उनके सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाई. कोहली ने इस पर रिस्पॉन्स दिया और हाथ उठाकर तालियों का शुक्रिया कहा.

माना जा रहा है कि यह एडिलेड में कोहली की आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी है. कोहली टेस्ट और टी-20 से पहले ही रिटायर हो चुके हैं. अगले दो साल में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करना है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोहली 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते भी हैं तो भी ऑस्ट्रेलिया में अब वे कोई मैच नहीं खेलेंगे.