India Women vs New Zealand Women: विमेंस वर्ल्ड कप का 24वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इंडियन ओपनर स्मृति मंधाना शतक जड़ दिया है. महिला विश्व कप 2025 के करो या मरो वाले मुकाबले में 88 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस शतक की बदौलत, यह बाएं हाथ की बल्लेबाज अब महिला क्रिकेट में सर्वाधिक वनडे शतकों की सूची में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ गई हैं.
मंधाना के अब 14 वनडे शतक हो गए हैं और वह केवल मेग लैनिंग से पीछे हैं , जिन्होंने 15 शतक लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. यह शतक 2025 में मंधाना का पांचवां शतक भी था, और अब वह दक्षिण अफ्रीका की ताज़मिन ब्रिट्स के साथ एक कैलेंडर वर्ष में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. ब्रिट्स ने भी 2025 में ही पांच शतक लगाए थे.
A simply sensational 💯 from Smriti Mandhana 🤩
— ICC (@ICC) October 23, 2025
Watch #INDvNZ LIVE in your region, #CWC25 broadcast details here ➡️ https://t.co/7wsR28PFHI pic.twitter.com/sW0GHZ3EIZ
10 चौकों और 4 छक्कों जड़े
यह मंधाना का तीसरा विश्व कप शतक भी था, जो कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वाधिक शतक था. भारतीय उप-कप्तान ने पहले ही एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया था, और ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. मंधाना 95 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर सूजी बेट्स की गेंद पर आउट हो गईं.
मंधाना और रावल ने 200 से अधिक रन जोड़े
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर, मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले दस ओवरों में कड़ी मेहनत की, लेकिन बाद में दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी की.
दोनों बल्लेबाजों के बीच यह 150 या उससे ज़्यादा रनों की चौथी साझेदारी और 200 से ज़्यादा रनों की दूसरी साझेदारी थी. यह जोड़ी अब महिला क्रिकेट में वनडे में 200 से ज़्यादा रनों की दो साझेदारियाँ करने वाली चौथी जोड़ी बन गई है.