menu-icon
India Daily

IPL 2025: चंडीगढ़ में होंगे प्लेऑफ के मुकाबले! फाइनल का वेन्यू भी हुआ तय, जानें कहां पर होगा मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए BCCI ने अपना वेन्यू चुन लिया है. प्लेऑफ के पहले दो मुकाबले मुल्लांपुर में खेले जाएंगें. तो वहीं फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है.

IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंचने वाला है. इस बार के टूर्नामेंट के लिए प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू की घोषणा हो चुकी है. क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह खबर बेहद खास है क्योंकि इस बार चंडीगढ़ में प्लेऑफ के मुकाबले देखने को मिलेंगे. तो वहीं फाइनल मुकाबले के लिए भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वेन्यू तय कर लिया है.

बता दें कि आईपीएल का जब पहले शेड्यूल का ऐलान किया गया था, तो उस समय फाइनल की मेजबानी कोलकाता के ईडन गार्डन को दी गई थी. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद इसके वेन्यू में बदलाव किया गया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें प्लेऑफ के मुकाबले मुल्लांपुर में कराने की बात कही गई है.

चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में होंगे पहले दो प्लेऑफ मैच

IPL 2025 के पहले दो प्लेऑफ मुकाबले चंडीगढ़ के पास मुल्लांपुर में खेले जाएंगे. मुल्लांपुर का महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस बार इन अहम मैचों की मेजबानी करेगा. यह स्टेडियम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) का नया मैदान है, जो हाल ही में BCCI और ICC से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मंजूरी पा चुका है.

यह स्टेडियम 33,000 दर्शकों की क्षमता वाला है और अपनी खूबसूरत बनावट के लिए जाना जाता है. मुल्लांपुर में पहला प्लेऑफ क्वालिफायर 1 होगा, जिसमें टॉप-2 टीमें आमने-सामने होंगी, और दूसरा मुकाबला एलिमिनेटर होगा, जिसमें तीसरे और चौथे नंबर की टीमें भिड़ेंगी. इस स्टेडियम में पहले भी IPL के कुछ मैच हो चुके हैं, जहां पंजाब किंग्स ने अपनी मेजबानी की थी.

अहमदाबाद में होगा IPL 2025 का फाइनल

IPL 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख से ज्यादा दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. अहमदाबाद को एक बार फिर से फाइनल की मेजबानी मिलना इस बात का सबूत है कि यह शहर बड़े क्रिकेट आयोजनों का पसंदीदा स्थान बन चुका है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अपनी शानदार सुविधाओं और बड़े स्क्रीन के लिए मशहूर है. यहां रात में होने वाले मैचों में स्टेडियम की रंग-बिरंगी लाइटें दर्शकों का उत्साह और बढ़ा देती हैं. IPL का फाइनल इस स्टेडियम में खेला जाना फैंस के लिए एक शानदार अनुभव होगा.

Topics

सम्बंधित खबर