menu-icon
India Daily

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन का केएल राहुल को मिला इनाम! BCCI अब देगी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी

KL Rahul: केएल राहुल ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने बेहरीन बल्लेबाजी की है. ऐसे में उन्हें BCCI इसके लिए इनाम दे सकता है और उनकी टी-20 टीम में वापसी हो सकती है.

mishra
KL Rahul
Courtesy: Social Media

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल IPL 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. उनकी बल्लेबाजी ने न केवल दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मजबूती दी है, बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का ध्यान भी उनकी ओर खींचा है. खबर है कि BCCI अब उन्हें टी20 इंटरनेशनल टीम में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की योजना बना रहा है. 

केएल राहुल इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 11 मैचों में 493 रन बनाए, जिसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक शानदार शतक भी शामिल है. उनकी शानदार बल्लेबाजी ने दिल्ली को कई मैचों में मजबूत स्थिति में पहुंचाया. राहुल की यह फॉर्म न केवल उनकी टीम के लिए बल्कि उनके करियर के लिए भी एक टर्निंग पॉइंट साबित हो रही है.

टी20 इंटरनेशनल में वापसी की संभावना

राहुल की इस शानदार फॉर्म को देखते हुए BCCI उन्हें टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी का मौका देने पर विचार कर रहा है. एक प्रमुख अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. राहुल ने आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. उस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन औसत रहा था, जहां उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए थे.

रोहित और विराट की टी20 रिटायरमेंट के बाद नई जिम्मेदारी

2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. ऐसे में केएल राहुल की अनुभवी बल्लेबाजी और शांत स्वभाव उन्हें एक अहम रोल के लिए उपयुक्त बनाता है. वह टीम में एंकर की भूमिका निभा सकते हैं, जिसके आसपास विस्फोटक बल्लेबाज खेल सकते हैं.

टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

केएल राहुल ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करके इतिहास रच दिया. वह भारत के सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. राहुल ने यह मुकाम 224 पारियों में हासिल किया, जिसने विराट कोहली (244 पारी) और शिखर धवन (277 पारी) को पीछे छोड़ दिया. दुनिया भर में क्रिस गेल (213 पारी) और बाबर आजम (218 पारी) ही उनसे आगे हैं. यह उपलब्धि राहुल की निरंतरता और प्रतिभा को दर्शाती है.

Topics