menu-icon
India Daily

3 बार तलाक, 5 बच्चे…अब फिर से दूल्हा बनना चाहते हैं ये 67 साल के सिंगर, जताई चौथी शादी की ख्वाहिश

Lucky Ali Birthday: भारतीय गायक और एक्टर लकी अली आज 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने करियर में 'ओ सनम', 'एक पल का जीना' और 'ना तुम जानो ना हम' जैसे हिट गाने देने वाले लकी अली ने तीन शादियां कीं, लेकिन सभी टूट गईं. इसके बावजूद उन्होंने चौथी बार शादी करने की इच्छा जताई थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Lucky Ali Birthday
Courtesy: Social Media

Lucky Ali Birthday: जाने माने भारतीय गायक, गीतकार और एक्टर लकी अली आज 19 सितंबर को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी अनोखी आवाज और दिल छू लेने वाले गानों से उन्होंने संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है. बहुत कम लोग जानते हैं कि लकी अली मशहूर कॉमेडियन और एक्टर महमूद अली के बेटे हैं.

लकी अली ने 1996 में अपने पहले एल्बम 'सुनो' से संगीत की दुनिया में कदम रखा. इस एल्बम का गाना 'ओ सनम' आज भी लोगों की जुबान पर है. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए, जिनमें 'एक पल का जीना', 'क्यों चलती है पवन' और 'ना तुम जानो ना हम' शामिल हैं. उनकी आवाज ने बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक एलबम दोनों में ही जादू बिखेरा.

निजी जिंदगी और शादियों की कहानी

लकी अली सिर्फ अपने गानों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में रहे. उन्होंने अब तक तीन शादियां की हैं और उनके पांच बच्चे हैं.  उनकी पहली पत्नी मेगन जेन मकक्लियरी थीं, जिनसे उन्हें दो बच्चे हुए. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए. दूसरी शादी उन्होंने एक पारसी महिला अनाहिता से की, जिन्होंने इस्लाम कबूल कर अपना नाम इनाया रखा. इस शादी से भी लकी को दो बच्चे हुए, लेकिन यह रिश्ता भी टूट गया. तीसरी पत्नी ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ थीं, जो लकी से करीब 25 साल छोटी थीं. दोनों ने 2010 में शादी की, लेकिन यह भी लंबे समय तक नहीं टिक सकी और 2017 में तलाक हो गया.

सिंगर ने जताई चौथी शादी की इच्छा

तीन असफल शादियों के बावजूद लकी अली का मानना है कि शादी जिंदगी का खूबसूरत हिस्सा है. उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, 'मेरा सपना है कि मैं चौथी बार शादी करूं.' हालांकि उन्होंने यह बात मजाक में कही थी या गंभीर होकर, यह किसी को ठीक-ठीक पता नहीं है. लेकिन इस बयान ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

लकी अली ने 'कहो ना… प्यार है' फिल्म के गाने 'ना तुम जानो ना हम' और 'एक पल का जीना' गाकर लाखों फैन्स के दिल जीत लिए. इसके अलावा उनकी आवाज में 'तमाशा' का 'सफरनामा' और 'दो और दो प्यार' का 'तू है कहां' जैसे गाने भी अमर हो गए.