menu-icon
India Daily

IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से वेंकटेश अय्यर पर गिरेगी गाज, कोच को भी बाहर करेगी कोलकाता

Venkatesh Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अगले सीजन को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लेने वाली है. ये टीम स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है और इसके पीछे का कारण उनका खराब प्रदर्शन रहा है.

mishra
Venkatesh Iyer
Courtesy: Social Media

Venkatesh Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब खबरें आ रही हैं कि फ्रैंचाइज़ी अपने स्टार बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर और हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ रास्ता अलग कर सकती है. आइए, इस खबर को और विस्तार से समझते हैं.

वेंकटेश अय्यर को KKR ने IPL 2025 की मेगा नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा था. इतनी बड़ी रकम के साथ उनसे उम्मीद थी कि वह टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे और बड़े रन बनाएंगे. लेकिन इस सीज़न में वेंकटेश अपनी फॉर्म में पूरी तरह से नाकाम रहे.

IPL 2025 में वेंकटेश का प्रदर्शन

उन्होंने 13 मैचों में केवल 142 रन बनाए, जिसमें से 60 रन एक ही पारी में आए. बाकी मैचों में उनका प्रदर्शन औसत रहा, जिसके कारण फ्रैंचाइज़ी और प्रशंसकों में निराशा है. खबरों के मुताबिक, KKR की मैनेजमेंट अब वेंकटेश को अगले सीज़न से पहले किसी दूसरी टीम में ट्रेड करने की योजना बना रही है.

चंद्रकांत पंडित पर भी खतरा

वेंकटेश अय्यर के साथ-साथ KKR के हेड कोच चंद्रकांत पंडित भी मुश्किल में हैं. सूत्रों का कहना है कि फ्रैंचाइज़ी के कुछ बड़े अधिकारी पंडित की रणनीतियों से खुश नहीं हैं. खासकर, वेंकटेश को इतनी बड़ी राशि में खरीदने का फैसला पंडित की सलाह पर लिया गया था, जो अब गलत साबित हो रहा है. 

पंडित ने पिछले सीज़न में KKR को तीसरा IPL खिताब दिलाया था, लेकिन इस बार टीम का प्रदर्शन उम्मीदों से काफी नीचे रहा. 13 मैचों में केवल 5 जीत के साथ KKR अंक तालिका में छठे स्थान पर है. ऐसे में फ्रैंचाइज़ी अब बड़े बदलाव के मूड में है और पूर्व इंग्लैंड कप्तान इयोन मॉर्गन को नया कोच बनाने की चर्चा चल रही है.

प्रशंसकों में गुस्सा

KKR के प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन को लेकर नाराज़गी जताई है. कई प्रशंसकों ने उन्हें "23.75 करोड़ का स्कैम" तक कह दिया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में वेंकटेश ने 15 गेंदों में केवल 7 रन बनाए, जिसके बाद प्रशंसकों ने उनकी बल्लेबाजी की कड़ी आलोचना की. 

Topics