menu-icon
India Daily

एमएस धोनी ने पूरा किया फैन का सपना, बाइक पर दिया ऑटोग्राफ फिर ऐसा कर चौंकाया, वायरल वीडियो  

Mahendra Singh Dhoni: भारत के सबसे मशहूर क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने अनोखे काम के लिए चर्चा में रहते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है मामला?

Mahendra Singh Dhoni

Mahendra Singh Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न केवल अपने खेल के लिए बल्कि शानदार बाइक के मालिक होने के लिए भी जाने जाते हैं. उनके गैराज में विंटेज मोटरसाइकिल, सुपरबाइक और कई अनोखी कारों का विशाल संग्रह है. हाल ही में धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक की टेस्ट-राइड करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी कितने शांत और जमीन से जुड़े हुए हैं.

वीडियो में क्या है खास 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रशंसक अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक पर धोनी का ऑटोग्राफ लेने के लिए उनके पास पहुंचा. धोनी ने इस अनुरोध को स्वीकारते हुए अपने जैकेट से बाइक के पेट्रोल टैंक को पोंछा और उस पर मार्कर से अपने हस्ताक्षर किए. इस पर फैन बेहद उत्साहित हो गया और धोनी के साथ इस खास पल को देखकर खुश नजर आया. इसके बाद धोनी ने बाइक की खासियत के बारे में फैन से बातचीत भी की.

ऑटोग्राफ देने के बाद धोनी ने बाइक स्टार्ट की और अपने फैन के साथ एक राइड पर निकल पड़े. धोनी के इस अनोखे अंदाज की सोशल मीडिया पर काफी सराहना की जा रही है. वीडियो को कई बार शेयर किया गया है, और धोनी के फैंस के साथ जुड़े रहने के इस विनम्र स्वभाव की जमकर प्रशंसा की जा रही है. कई लोगों ने उन्हें सभी के लिए प्रेरणास्रोत बताया है.

250 बाइकों का शानदार कलेक्शन

दरअसल, धोनी के गैराज में मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन जैसी लग्जरी एसयूवी और निसान जोंगा जैसी दुर्लभ कारें भी शामिल हैं. रांची में धोनी के फार्महाउस पर बनाए गए इस वीडियो में उनकी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन भी दिख रहा है. धोनी पहले भी कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वे बाइक्स के कितने बड़े दीवाने हैं.

महेंद्र सिंह धोनी के पास करीब 250 बाइकों का शानदार कलेक्शन है. जिनमें पुरानी से लेकर कई नई बाइक्स शामिल हैं. धोनी के बाइक कलेक्शन में हार्ले डेविडसन फ़ैटबॉय, कावासाकी निंजा H2, डुकाटी 1098, सुज़ुकी शोगुन, बीएसए गोल्ड स्टार, यामाहा आरडी 350, कॉन्फ़ेडरेट हेलकैट, नॉर्टन जुबिली जैसी 250 बाइक्स शामिल हैं.