menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा, टीम इंडिया को झटका लेकिन हिटमैन के लिए क्यों है गुड न्यूज?

Rohit Sharma Aus Vs Ind BGT: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार उनकी पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं. इसी खुशी में शायद हिटमैन पहला टेस्ट मैच न खेल पाएं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma Aus Vs Ind BGT: न्यूजीलैंड ने भारत को घर पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत के लिए यह किसी बड़े घाव से कम नहीं है. इस हार के बाद अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना पड़ेगा. लेकिन उससे पहले हिटमैन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. हो सकता है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा की पत्नी दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. इसी खुशी को लेकर शायद वह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मिस कर दें.

रोहित ने खुद पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में पूछे गए सवालों की पुष्टि की और कहा कि वह पूरी तरह से श्योर नहीं हैं कि वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. या नहीं. 

रोहित की पत्नी देने वाली हैं दूसरे बच्चे को जन्म

पूर्व क्रिकेटर और ब्रॉडकास्टर अभिनव मुकुंद ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए इस बात की पुष्टि की कि रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं और इसी कारण से वह टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. 

रोहित शर्मा ने मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड से मिली करारी  हार के बाद कहा, "फिलहाल मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलूंगा या नहीं. देखते हैं."

WTC में क्वालीफाई करने के लिए 4 जीत जरूरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित के न होने से भारतीय टीम पर इसका असर देखने को मिल सकता है. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम को 4 मैच जीतने की आवश्यकता है. इसके साथ ही उन्होंने एक मैच ड्रॉ भी करना पड़ेगा. 

वैसे भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना बहुत मुश्किल काम है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. इनमे से 4 जीत के साथ एक ड्रॉ की जरूरत भी है.  भारत पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलेगा. पर्थ में पहले टेस्ट मैच के बाद टीम कैनबरा, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी का दौरा करेगी.