WTC Points Table: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला वानखेड़े में हुआ, जिसमें टीम इंडिया को 25 रनों से हार मिली. इस हार से भारत का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में नंबर 1 का स्थान भी छिन गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को 147 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 121 रनों पर सिमट गई. इस हार के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को भी बड़ा झटका लगा है. अब टीम इंडिया के लिए रास्ता बेहद कठिन हो चुका है.
मुंबई में मिली हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 58.33 रह गया है. वो दूसरे स्थान पर खिसक गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 62.50 जीत प्रतिशत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
India lose their top spot in the #WTC25 standings to Australia ahead of the Border-Gavaskar series 👀
— ICC (@ICC) November 3, 2024
More ➡ https://t.co/NhIdk0D9Bc#INDvNZ pic.twitter.com/QOal6bA5tD
WTC फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत को क्या करना होगा?
भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कम से कम चार मैच जीतने होंगे, ताकि वह अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर हुए बिना फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सके. अगर टीम ऐसा नहीं कर पाती है, तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.
फाइनल का दावेदार कौन-कौन है?
न्यूजीलैंड की जीत के बाद उसका पीसीटी 50 से बढ़कर 54.54 हो गया है. वह साउथ अफ्रीका (54.17) से थोड़ा आगे और श्रीलंका (55.56) से थोड़ा पीछे है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा ये तीनों टीमें WTC फाइनल में पहुंचने की दावेदार बनी हुई हैं.