IND vs NZ, Tom Latham: 3 नवंबर का दिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए बेहद खास है. इस टीम ने आज तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा किया. कीवी टीम पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है. भारतीय टीम 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप हुई है. लगातार 3 टेस्ट जीतने के बाद कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने बड़ा बयान दिया है.
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत के बाद टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, "बहुत उत्साहित हूं. पिछले तीन टेस्ट मैचों में लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया है. हम बहुत खुश हैं. हर मैदान की परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना जरूरी था. बेंगलुरु में तेज गेंदबाजों ने शानदार काम किया. अलग-अलग मौकों पर खिलाड़ियों ने योगदान दिया. एजाज पटेल को मुंबई में गेंदबाजी करना बहुत पसंद है. यह एक टीम प्रदर्शन था.
TOM LATHAM - THE ICONIC CAPTAIN IN TEST CRICKET HISTORY.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 3, 2024
- Tom Latham becomes first ever Captain in Test Cricket History, he beat India in India by 3-0. 🤯 pic.twitter.com/9kE1ataDpV
लैथम ने कहा, "हमने यहां चीजों को सरल रखने की कोशिश की और अधिक सक्रिय बने रहने का प्रयास किया. हम बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते रहे और सभी ने योगदान दिया. इस स्थिति में खड़ा होना बेहद खुशी की बात है. हमने श्रीलंका में भी इतना बुरा नहीं खेला था. यहां आकर हमने आज सुबह बेहतरीन गेंदबाजी की. हमारी महिला टीम का विश्व कप जीतना भी शानदार था, इस स्थिति में होना केवल एक सपना था. बता दें कि न्यूजीलैंड की महिला टीम ने हाल में टी20 विश्व कप जीता था, अब मेंस टीम ने भारत को 3-0 से उसी के घर में हरा दिया.
मुंबई टेस्ट का लेखा जोखा
अगर सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया पहले 2 मैच हार चुकी थी. आखिरी मैच में उसके पास इज्जत बचाने का मौका था, लेकिन रोहित सेना ये भी नहीं कर पाई. वानखेड़े में खेले गए आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 जबकि दूसरी पारी में 174 रन बनाकर टीम इंडिया को 147 रन का टारगेट दिया था. भारत ने पहली इनिंग में 263 जबकि दूसरी पारी में 121 रन बनाए और 25 रन से मैच गंवा दिया.