menu-icon
India Daily
share--v1

बदल दी गई आधी से ज्यादा टीम, इस बार टूटेगा वर्ल्ड कप का jinx?

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. ये टीम पिछली वर्ल्ड कप टीम से अलग है. कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है.

auth-image
India Daily Live
Team india

इंतजार खत्म हुआ टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के नामों पर मुहर लगा दी है. कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा करेंगे. उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है. टीम में विराट कोहली को जगह मिली है. ये टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप से नई दिख रही है. टीम में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है.

इंडियन टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम शामिल हैं. ये प्लेयर खासे अनुभवी हैं और अपने दम पर मैच जिताने का दम रखते हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे जैसे यंग सितारे भी टी20 वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे. हालांकि कई खिलाड़ियों को इसबार मौका नहीं मिला है जो पिछली बार टीम का हिस्सा थे. 

पिछली टीम से ये टीम कितनी अगल? 

2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम के उपकप्तान रहे केएल राहुल को जगह मिली है. यही नहीं मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में उस बार चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक के ऊपर भरोसा जताया था. इस बार उन्हें स्क्वाड में जगह भी नहीं मिली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सेलेक्टर्स ने रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुडा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल को टीम जगह दी थी, लेकिन इस टीम से ये सभी बाहर हैं. मोहम्मद शमी चोटिल हैं.

वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार

भारत वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए तरस रहे है. 2011 फिफ्टी ओवर वर्ल्ड के बाद से टीम इंडिया का हाथ खाली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में सामने इंग्लैंड की टीम थी, टीम इंडिया दस विकेट से हार गई थी. पिछले साल फिफ्टी ओवर वर्ल्ड कप के फाइनल में रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई. इस हार ने पूरे देश का दिल तोड़ दिया. अब एक बार फिर से टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने के इरादे से नए जोश के साथ उतरेगी. 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.