Sambit Patra: कभी भारतीय जनता पार्टी के लिए हर मुश्किल सवाल का जवाब बने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अब राजनीति के गलियारों से लगभग गायब हो चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा क्या हुआ जिसके चलते हर वक्त टीवी पर दिखने वाला ये चेहरा अचानक से गायब हो गया.
कभी पीएम मोदी को राष्ट्रपिता बताने वाले संबित पात्रा की गलतियों कि लिस्ट तो बहुत लंबी है लेकिन कुछ ऐसी गलतियां भी हुई जिसे पार्टी माफ नहीं कर सकी और यही वजह है कि उनके राजनीतिक करियर का जहाज लगभग डूब चुका है.
संबित पात्रा के लिए उनके करियर का दुश्मन बनने वाली गलतियों की बात करें तो उसमें कोरोना काल के दौरान किए गए फर्जी ट्वीट्स से लेकर ट्रिलियन के जीरो की किरकिरी भी शामिल है. अब भगवान जगन्नाथ पर उनके ताजा बयान ने इस लिस्ट में एक गलती और जोड़ दी है. देखें ये खास रिपोर्ट...