menu-icon
India Daily
share--v1

मुश्किलों ने रोका रास्ता पर नहीं मानी हार, पंत के अलावा टीम इंडिया में लौटे ये सितारे

T20 World Cup: टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है.

auth-image
India Daily Live
Team India

T20 World Cup Team: टी-20 वर्ल्ड की टीम का ऐलान हो गया है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होगा. 15 सदस्यीय  टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है. IPL में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. पंत ने कार एस्सीडेंट के बाद मैदान पर वापसी की है. उनका दिसंबर 2022 में भीषण कार एक्सीडेंट हुआ था. 

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत लगभग 15 महीने के बाद फील्ड पर लौटे हैं. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए थे. पंत को जनवरी में होने वाली श्रीलंका के खिलाफ अगली वनडे और टी20 से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद वो दिल्ली से ड्राइव कर अपने घर रूड़की जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार बैलेंस बिगड़ा और कार डिवाइडर से टकरा गया. 

दिलेरी से लौटे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत हादसे के बाद विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले. इसमें स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई. पंत इस हादसे में बाल-बाल बच गए. उनका पैर का लिगामेंट फट गया. लग रहा था अब शायद वो मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे. लेकिन पंत कहा हार मानने वाले थे. उन्होंने मैदान पर वापसी कर सबको दिखा दिया कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बची है. इस सीजन में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं. ऋषभ ने 158.57 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं. जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. 

शिवम दुबे संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल 

टीम इंडिया शिवम दुबे संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को भी शामिल किया गया है. संजू सैमसन इस आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म में है. फाइनली उन्हें वर्ल्ड कप टीम में मौका मिल गया है. पिछले कई सालों से संजू टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं. वहीं शिवम दुबे भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. दुबे ने आईपीएल में छक्कों की झड़ी लगा दी है.  इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में बह आते हैं और आते ही छक्कों की बौछार लगा देते हैं. 

विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजों के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है. लेग-स्पिनर चहल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है, ऐसे में स्लो पिचों पर कुलदीप और चहल की जोड़ी कमाल कर सकती है. 

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज हैं. इन 15 खिलाड़ियों के अलावा चार खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है. इन चार के नाम हैं- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.