Mens U23 State A Trophy: उत्तर प्रदेश ने वडोदरा में पुरुषों की अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ 407 रनों का लक्ष्य हासिल कर भारतीय घरेलू सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज हासिल किया है. इस दौरान समीर रिजवी टूर्नामेंट के इतिहास में दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके इस कमाल के प्रदर्शन ने न सिर्फ उनकी टीम को जीत दिलाई बल्कि क्रिकेट जगत में उनकी चर्चा भी बढ़ा दी.
त्रिपुरा के खिलाफ धमाकेदार पारी
त्रिपुरा के खिलाफ समीर ने अपनी पहली दोहरी शतकीय पारी खेली. उन्होंने महज 97 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाए. उनकी यह पारी आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार उदाहरण थी, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. उनकी यह उपलब्धि टीम के लिए बेहद अहम रही.
समीर का दूसरा दोहरा शतक विदर्भ के खिलाफ आया. उन्होंने 105 गेंदों में नाबाद 202 रन बनाते हुए अपनी टीम को 407 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. यह पारी उनकी संयम, तकनीक और आक्रामकता का शानदार मिश्रण थी. विदर्भ के खिलाफ उनकी इस पारी ने उन्हें एक मैच-विजेता बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर दिया.
🚨 Record Alert
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 26, 2024
Uttar Pradesh captain Sameer Rizvi becomes the first batter to score two double centuries in the Men's U23 State A Trophy 👏
201*(97) vs Tripura
202* (105) vs Vidarbha (Chased 407)
Watch 🎥 snippets of his 202* vs Vidarbha 🔽#U23StateATrophy | @IDFCFIRSTBank https://t.co/6MUCGEpE0U pic.twitter.com/kg1gAKRNJd
क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार
समीर की इस शानदार पारी की झलकियां हर क्रिकेट प्रेमी देखना चाहता है. उनकी बल्लेबाजी में वह खास बात है जो दर्शकों को रोमांचित कर देती है. समीर रिजवी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश की टीम को मजबूत किया है, बल्कि उन्होंने यह भी साबित किया कि वह बड़े मंच पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं.