menu-icon
India Daily

ENG vs IND: सौरव गांगुली ने एशिया कप में भारत के प्रदर्शन की भविष्यवाणी की, गिल को लेकर दिया बड़ा बयान

ENG vs IND: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है.

Sourav Ganguly
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. गांगुली का मानना है कि गिल न केवल भारतीय क्रिकेट का भविष्य है बल्कि वह एक मजबूत नेता भी बनकर उभर रहे हैं.

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले के साथ 750 से अधिक रन बनाए और कप्तानी में भी शानदार रहे. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में अब गांगुली ने उनकी कप्तानी की तारीफ की है लेकिन अभी और इंतजार करने की बात कही है.

शुभमन गिल को लेकर सौरव गांगुली का बयान

सौरव गांगुली ने कहा, "शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं और वह भारत की कप्तानी कर रहे हैं." गांगुली ने गिल की कप्तानी और टीम इंडिया की ताकत पर बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड में लंबे समय तक खेलने के बाद, एशिया कप से पहले एक छोटा ब्रेक जरूरी है, जो 9 सितंबर से शुरू होगा.

टीम इंडिया की ताकत और चुनौती

गांगुली ने आगे कहा, "भारत एक बहुत मजबूत टीम है और मेरी राय में, दुबई में अच्छी पिचों पर भारत को हराना बहुत मुश्किल होगा." उन्होंने यह भी जोड़ा कि टीम इंडिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.

इंग्लैंड दौरे का विश्लेषण

इंग्लैंड दौरे के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा कि सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गिल की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों की तारीफ की. गांगुली के अनुसार गिल ने इंग्लैंड में शानदार शतक लगाए और उनकी कप्तानी ने टीम को सही दिशा दिखाई.

गांगुली का मानना है कि गिल जैसे युवा कप्तान के लिए यह सीरीज एक बड़ी सीख थी. उन्होंने कहा, "कोई भी कप्तान शुरू से ही पूरा नहीं होता. अनुभव के साथ वह और बेहतर होगा."