स्पोर्ट्स: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. रोहित ने अर्धशतक जमाया, तो कोहली ने रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी खेली.
रोहित और कोहली की जबरदस्त पारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Dinda Academy के नाम से बने अकाउंट पर गंभीर का एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें गंभीर चश्मा लगाए हुए दिख रहे हैं. उसके कैप्शन में लिखा गया है कि आंसू छिपाने के लिए चश्मा पहने गंभीर...
Gambhir wearing glasses to hide his tears 💔 pic.twitter.com/SMATI1oHPT
— Dinda Academy (@academy_dinda) November 30, 2025
वहीं, Dinda Academy के अकाउंट पर ही दूसरा मीम्स शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है- कोच गंभीर और चयनकर्ता अगरकर के भविष्य पर फैसला लेने के लिए अगली बैठक होगी.
Next meeting will be held to decide the future of Coach Gambhir and selector Agarkar 🥶
— Dinda Academy (@academy_dinda) November 30, 2025
pic.twitter.com/vWT6SiMgmn
Pakchikpak Raja Babu अकाउंट पर पंचायत वेब सीरीज से जुड़ा एक 7 सेकेंड का वीडियो शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन- 'गौतम गंभीर ने एमएस धोनी से मुलाकात के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को शानदार खेलते हुए देखा' लिखा गया है.
Gautam Gambhir watching Virat Kohli and Rohit Sharma playing great after meeting MS Dhoni pic.twitter.com/jiDoFWlXmd
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) November 30, 2025
एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि करियर खतरे में है विराट या रोहित का नहीं बल्कि अगरकर और गंभीर का.
Career is in danger not of virat or rohit but agarkar and gambhir. pic.twitter.com/JI7rG6qZyA
— Prince Soni (@PrinceSoni35709) November 30, 2025
आपको बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 57 रन बनाए, जबकि विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतक निकला. दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रोहित ने वनडे क्रिकेट में इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने इस मुकाबले में लगातार 3 छक्के लगाए और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 350 छक्के पूरे किए और फिर अफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया.
वहीं, विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही किसी एक फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे और अब कोहली के वनडे में 52 शतक हो गए हैं.
भारतीय टीम (प्लेइंग XI):
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका टीम (प्लेइंग XI):
रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.