नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले के शुरुआती ओवरों में ही एक ऐसा क्षण देखने को मिला जिसने मैच का रुख बदल दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुश्किल स्थिति से निकलते हुए किस्मत के सहारे क्रीज पर टिके रहे, और सोशल मीडिया पर यह पल चर्चा का विषय बन गया.
भारतीय पारी के चौथे ओवर में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर ने आखिरी गेंद फेंकी. रोहित ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलते हुए छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन शॉट उम्मीद के अनुसार नहीं बैठा. गेंद हवा में लहराती हुई डीप स्क्वॉयर लेग की दिशा में चली गई.
बाउंड्री पर मौजूद टोनी डी जोरजी ने गेंद की उड़ान को भांपते हुए तेजी से दौड़ लगाई. वह सही समय पर गेंद तक पहुंच गए और ऐसा लग रहा था कि कैच उनके हाथों में चिपक जाएगा. दर्शकों की सांसें थम गईं, लेकिन ठीक आखिरी क्षण में गेंद उनकी उंगलियों से फिसल गई. रोहित शर्मा का आउट होना निश्चित दिख रहा था, मगर किस्मत ने भारतीय कप्तान को जीवनदान दे दिया.
इस कैच ड्रॉप का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है. फैंस इस पल को मैच का टर्निंग पॉइंट बता रहे हैं और रोहित की किस्मत पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Rohit Sharma ka catch Drop 😱😱😱#INDvsSA #INDvSA #SAvsIND pic.twitter.com/IzLfrBemJ0
— Mr.Faisal (@MrFaisu555) November 30, 2025
जीवनदान मिलने के बाद रोहित शर्मा लय में आ गए और उन्होंने आत्मविश्वास से शॉट खेलने शुरू कर दिए. बाद में रोहित ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और 57 रन बनाकर आउट हुए.
दूसरी ओर, विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में दिखे. खबर लिखे जाने तक कोहली ने 83 गेंद पर 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बीच सधी हुई साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह जोड़ी रांची में शतक के निशान तक पहुंच सकेगी.
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.