menu-icon
India Daily
share--v1

Manoj Tiwary: 'गंभीर से लड़ाई नहीं होती तो मैरा बैंक बैलेंस बढ़ जाता', इस खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Manoj Tiwary Fight with Gautam Gambhir: घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए मनोज तिवारी ने दस हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के साथ हुई लड़ाई को लेकर खुलासा किया है. 

auth-image
India Daily Live
Manoj Tiwary React on Fight with Gautam Gambhir

Manoj Tiwary Fight with Gautam Gambhir: टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेलने वाले मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. रजणी ट्रॉफी 2023 में 18 फरवरी को उन्होंने बिहार के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेला. इस मैच के बाद मनोज तिवारी ने अपने क्रिकेट सफर को याद किया और कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए. मनोज ने IPL के दौरान गौतम गंभीर के साथ हुई उस लड़ाई से भी पर्दा उठाया, जो इससे पहले आज तक सामने नहीं आई थी. 

दाएं हाथ के स्टार बैटर मनोज तिवारी 2010 से 2013 के बीच आईपीएल में केकेआर के सदस्य थे. साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में उन्होंने ड्वेन ब्रावो की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. ये वही मैच था, जिसमें केकेआर ने पहली दफा खिताब जीता था. मनोज ने खुलासा किया कि कैसे उस वक्त केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर के साथ उनकी ड्रेसिंग रूम में लड़ाई हुई और फिर फ्रेंचाइजी में उनका सफर छोटा कर दिया गया था. 

क्या बोले मनोज तिवारी?

मनोज तिवारी ने अपने बयान में कहा '2012 में केकेआर चैंपियन बनी थी. उस वक्त मैं विजयी चौका लगाने में कामयाब रहा था. मुझे KKR के लिए एक और साल खेलने का मौका मिला. अगर 2013 में मैं गंभीर से नहीं लड़ा होता तो शायद मैं 2-3 साल और खेलता. इसका मतलब है कि अनुबंध के अनुसार मुझे जो राशि मिलनी थी वह बढ़ गई होगी, बैंक बैलेंस मजबूत होता, लेकिन मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा.'

टीम इंडिया के लिए 2008 में डेब्यू

मनोज तिवारी ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने आखिरी वनडे साल 2015 में खेला. इस खिलाड़ी को 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में मौका मिला, आखिरी टी20 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. उन्होंने कुल 12 वनडे खेले और 287 रन बनाए. 3 टी20 मैचों में 15 रन निकले. मनोज तिवारी आईपीएल में 98 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 1695 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल करियर में 7 फिफ्टी भी जमाईं. 

मनोज तिवारी का घरेलू क्रिकेट करियर

मनोज तिवारी बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उनका फर्स्ट क्लास करियर बेहद शानदार रहा है. इस बैटर ने 148 मैचों में 47.86 की औसत से 10195 रन बनाए हैं. वो 30 शतक और 45 फिफ्टी जमाच चुके हैं. 303* उनका हाई स्कोर है. लिस्ट ए के 169 मैचों में उन्होंने 5581 रन बनाए हैं. उनके बैट से 6 शतक और 40 फिफ्टी निकलीं. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 183 टी20 खेले, जिनमें 28.39 की औसत से 3436 रन बनाए.