menu-icon
India Daily

पेरिस ओलंपिक में झंडा गाड़ेंगे नीरज चोपड़ा, फेडरेशन कप में गोल्ड जीतकर बता दी कैसी है तैयारी

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक से पहले भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में गोल्ड हासिल करके अपनी तैयारियों को सबूत दे दिया है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
neeraj chopra

Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतने वाले भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. उन्होंने नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने अपने चौथे अटेम्प्ट में 82.27 मीटर दूर भाला फेंका.

यह टूर्नामेंट ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित हुआ. नीरज हरियाणा की तरफ से खेल रहे थे. पहले तीन राउंड में वह लीड में नहीं थे. डीपी मनु शुरुआती तीन राउंड में टॉप पर थे. 

चौथे राउंड में नीरज ने भाला फेंककर पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता. डीपी मनु को सिल्वर मेडल मिला. उत्तम बालासाहेब पाटिल को ब्रांज मेडल मिला. उत्तम ने 75.49 मीटर दूर भाला फेंका था.

गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि बड़े दिनों बाद देश में टूर्नामेंट खेलकर अच्छा लग रहा है. मैं अपने सभी फैंस का धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझे सपोर्ट करने आए थे.

दोहा में जीता था सिल्वर

26 साल के नीरज इससे पहले दोहा डायमंड लीग में सिल्वर पदक जीते थे. दोहा में उन्होंने 88.336 मीटर दूर भाला फेंका था. वो जैकब वाडलेज्ज से 2 सेंटीमीटर कम दूर भाला फेंक पाया थे, जिसके चलते उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था.

पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए नीरज ने कहा कि वह 90 मीटर दूर भाला फेंकना चाहते थे. उन्होंने कहा कि लोग मुझसे साल 2018 से ही सवाल पूछ रहे हैं जब मैंने एशियन गेम्स में 88.06 मीटर दूर भाला फेंका था. उसके बाद कई सारी चीजें हुईं. एल्बो की सर्जरी हुई. मैं अभई 88 से 90 मीटर के बीच में ही फंसा हुआ हूं.

नीरज बोले तोड़ना चाहता हूं 90 मीटर का बैरियर 

नीरज ने, मैं वास्तव में 90 मीटर के बैरियर को तोड़ना चाहते हैं. मैंने पिछले साल भी कहा था कि दोहा 90 मीटर के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन भाग्य का साथ नहीं मिला था. शायद आने वाला कल मेरे लिए अच्छा हो. ये साल ओलंपिक का है. सभी लोग गोल्ड की उम्मीद कर रहे हैं. मेरा ध्यान अभी खुद को स्वस्थ रखने और अपनी तकनीक पर है. अगर मैं स्वस्थ रहूंगा तो सब कुछ अच्छा होगा.