नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की दो महिला फुटबॉलरों ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फुटबॉलरों का आरोप है कि AIFF अधिकारी दीपक शर्मा ने होटल के कमरे में घुसकर शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की है. यह घटना गोवा में चल रहे भारतीय महिला लीग 2 टूर्नामेंट के दौरान हुई.
पीड़िता ने ये भी बताया कि अंडा बनाने की बात पर सर भड़क गए थे और डांटने लगे. उन्होंने अभद्र तरीके से पूछा कि मैं अंडा क्यों बना रही हूं तो मैंने हां में जवाब दिया. मैंने समझाया कि खाना खत्म हो गया है, लिए अपने कमरे में अंडा बना रही थी. उन्होंने मुझसे अंडे फेंकने को कहा तो मैं रोने लगी, इसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की.
इस घटना के बाद से पीड़िता अच्छे से सो भी नहीं पाई है. वो खेलने में भी सक्षम नहीं है. उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!