menu-icon
India Daily

करूण नायर की टेस्ट क्रिकेट में 3000 दिनों बाद हुई वापसी तो वायरल हुआ पुराना पोस्ट

Karun Nair: करूण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. ऐसे में अब उनका एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Karun Nair
Courtesy: Social Media

Karun Nair: लगभग 3000 दिनों के लंबे इंतज़ार के बाद, करूण नायर को आखिरकार टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दोबारा मौका मिला है. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाले दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है. जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी मेहनत और लगन की तारीफ की, वहीं उनका एक पुराना ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है.

दिसंबर 2022 में करूण नायर ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दे." भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा के बाद यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया, और सैकड़ों यूजर्स ने इसे रीपोस्ट किया. यह ट्वीट करूण की उस जिद और जुनून को दर्शाता है, जिसके दम पर उन्होंने इतने लंबे समय बाद वापसी की है.

2016 की तिहरे शतक की चमक

33 साल के करूण नायर ने अपने करियर की शुरुआत में ही सुर्खियां बटोरी थीं. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 303 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया था. यह भारत के लिए किसी बल्लेबाज का दूसरा तिहरा शतक था. उस समय उन्हें भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा माना गया था. लेकिन इसके बाद उनके लिए राह आसान नहीं रही. 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में उनका आखिरी टेस्ट मैच था, और फिर वह चयनकर्ताओं की नजरों से दूर हो गए.

उतार-चढ़ाव भरा सफर

करूण का करियर उनके तिहरे शतक के बाद कई चुनौतियों से भरा रहा. फॉर्म, फिटनेस और मौकों की कमी ने उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर रखा. लेकिन करूण ने हार नहीं मानी. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और धीरे-धीरे अपनी लय हासिल की. 2024-25 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन किया. नौ मैचों में 863 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे. इसके अलावा, विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने आठ पारियों में 779 रन बनाए, जिसमें पांच शतक थे. उनकी यह मेहनत आखिरकार रंग लाई, और चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना.

इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.