menu-icon
India Daily

जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं बनाया गया भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? अजीत अगरकर ने किया चौंकाने वाला दावा

BCCI ने शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाने की औपचारिक घोषणा की. ये फैसला तीन-तरफा प्रतिस्पर्धा के बाद लिया गया, जिसमें जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भी दावेदार थे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Why Jasprit Bumrah is not India Test captain
Courtesy: X

Why Jasprit Bumrah is not India Test captain: शनिवार 24 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाने की औपचारिक घोषणा की. ये फैसला तीन-तरफा प्रतिस्पर्धा के बाद लिया गया, जिसमें जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भी दावेदार थे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी करने वाले बुमराह को इस भूमिका से हटाया गया, ताकि वह अपने बॉलिंग और स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकें. 

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस निर्णय के पीछे का कारण बताया. अगरकर ने कहा, 'क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टीम को लीड किया था  वे उप कप्तान थे . क्योंकि वह सभी टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते, इसलिए हमें लगता है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण हैं. हम उन्हें फिट रखना चाहते हैं. एक लीडर के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है, जिसमें 15-16 अन्य खिलाड़ियों को संभालना पड़ता है. यह बहुत कुछ छीन लेता है. हम चाहते हैं कि वह कप्तानी का बोझ उठाने के बजाय अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दें.' अगरकर ने आगे बताया कि बुमराह को इस फैसले की जानकारी दे दी गई है और वह इससे सहमत हैं. हमने बुमराह से बात की है, और उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. वह अपने शरीर की स्थिति समझते हैं और उसका ख्याल रखना चाहते हैं.'

बुमराह का चोटों से भरा इतिहास

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में सभी पांच टेस्ट मैच खेले, लेकिन इस दौरान उन्हें गंभीर पीठ की चोट का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वह तीन महीने से अधिक समय तक मैदान से बाहर रहे. बुमराह का चोटों का इतिहास रहा है, जिसके चलते उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट छोड़ने पड़े. 

केएल राहुल कप्तानी की दौड़ में नहीं

जब केएल राहुल के कप्तान बनने की संभावनाओं पर सवाल उठा, तो अगरकर ने इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "केएल के साथ ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई. उन्होंने दो साल पहले कप्तानी की थी, लेकिन वह इस दौड़ में कभी नहीं थे. 
 
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है. शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है. 

भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.